17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 शिक्षक व 35 विद्यालय सम्मानित

धनबाद: एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला के करीब 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ 35 स्कूलों को भी बेहतर मैट्रिक परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में स्कूलों में बेहतर सेवा देनेवाले दो शिक्षकों को राज्य स्तर, […]

धनबाद: एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला के करीब 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ 35 स्कूलों को भी बेहतर मैट्रिक परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया.
समारोह में स्कूलों में बेहतर सेवा देनेवाले दो शिक्षकों को राज्य स्तर, पांच शिक्षकों को जिला स्तर एवं पांच शिक्षकों को अनुमंडल स्तर पर सम्मानित किया गया. शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने कहा कि शिक्षकों को हर संभव सहयोग दिया जायेगा. शिक्षकों से ही मैं हूं और हम सब मिल कर आगामी वर्षों में परीक्षा परिणामों को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. मंच संचालन सतीश कुमार सिंह ने किया. वहीं डीइओ की ओर से अरुण कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रश्मि सिंह, घनश्याम दूबे, सुरेंद्र नाथ महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी.
जो हुए सम्मानित : राज्य स्तर पर महानंद सिंह व राम लखन राम, जिला स्तर पर नवल किशोर सिंह, जवाहर लाल ठाकुर, दुबराज महतो, नीलम सिन्हा, कुमार अवधेश रमण एवं अनुमंडल स्तर पर रंगनाथ उपाध्याय, रमाकांत पांडेय, मो मिन्हाजुल आवेदिन, रागिनी सिंह, उमेश नारायण प्रसाद सम्मानित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें