इसके बार फिर लाइन आयी तो शाम के छह बजे से सात बजे तक एक घंटा की शेडिंग की, जिसके कारण दुबारा चार सब-स्टेशन में लाइन कटी हुई थी. इसके कारण आमाघाटा, कांड्रा, गोविंदपुर एवं टुंडी सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्र उपभोक्ता प्रभावित रहे. शहर के सरायढेला, सहयोगी नगर, कुसुम विहार, बरवाअड्डा, काशीटांड़ क्षेत्र प्रभावित रहे. गांधी नगर से भूदा तक जर्जर तार बदलने के कारण मनईटांड़ सब-स्टेशन से जुडे क्षेत्रों में चार घंटे बिजली गुल रही. दिन के एक बजे से पांच बजे तक लाइन कटी हुई थी.
Advertisement
डीवीसी ने सात घंटे लिया शट डाउन, छटपटाते रहे उपभोक्ता
धनबाद. डीवीसी की ओर से मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को सरायढेला से लेकर गोविंदपुर तक सात घंटे बिजली गुल रही. आमाघाटा सब-स्टेशन में चार बजे लाइन आयी. लेकिन फिर चली गयी. गोविंदपुर के कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद राम ने बताया कि डीवीसी ने सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक शटडाउन लिया था. […]
धनबाद. डीवीसी की ओर से मेंटेनेंस के कारण शुक्रवार को सरायढेला से लेकर गोविंदपुर तक सात घंटे बिजली गुल रही. आमाघाटा सब-स्टेशन में चार बजे लाइन आयी. लेकिन फिर चली गयी. गोविंदपुर के कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद राम ने बताया कि डीवीसी ने सुबह नौ बजे से शाम के चार बजे तक शटडाउन लिया था.
जलापूर्ति भी हुई प्रभावित : भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रहने के कारण सुबह तो किसी तरह जलापूर्ति हो गयी, लेकिन शाम में 19 जलमीनार में से किसी भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई.
काम पर लौटे हड़ताली विद्युत कर्मचारी
धनबाद. झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन से जुड़े सभी विद्युतकर्मी तीन दिन की हड़ताल के बाद शुक्रवार को काम पर लौट आये. इधर यूनियन के प्रदेश महमंत्री राम कृष्णा सिंह ने हड़ताल को सफल बताते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement