21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य योजनाओं पर ठीक से नहीं हो रहा काम : डीसी

धनबाद. संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व इंद्रधनुष योजना का काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है. उक्त बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने कही. वह शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित सहिया सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने सहियाओं से इन योजनाओं की विफलता के कारणों की जानकारी ली. सहियाओं […]

धनबाद. संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व इंद्रधनुष योजना का काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है. उक्त बातें उपायुक्त ए दोड्डे ने कही. वह शुक्रवार को टाउन हॉल में आयोजित सहिया सम्मेलन में बोल रहे थे.

उन्होंने सहियाओं से इन योजनाओं की विफलता के कारणों की जानकारी ली. सहियाओं ने बताया कि संस्थागत प्रसव की राशि समय पर न मिलना, सीएचसी-पीएचसी में जेनेरेटर की व्यवस्था न होना व एएनएम का व्यवहार ठीक न होना विफलता का मुख्य कारण है. अधिकतर केस को पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है.

उपायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में सभी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद सहिया व एएनएम की उपस्थिति में प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर विफलता के कारणों की समीक्षा की जायेगी. मौके पर विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन गोराईं, प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, सिविल सर्जन चंद्रांबिका श्रीवास्तव, डॉ एके सिन्हा, डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा आदि थे. सम्मेलन में उपायुक्त ने करीब एक दर्जन सहियाओं को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया. तोपचांची की सहियाओं की शिकायत पर एएनएम चितांजन को निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें