धनबाद : निरसा क्षेत्र के गांवों में पाइप लाइन के जरिये जलापूर्ति के लिए विधायक अरूप चटर्जी लंबे समय से प्रयासरत थे. आज निरसा के लिए दो बड़ी जलापूर्ति योजनाओं को स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा. विधायक के अनुसार मैथन एवं पंचेत दो बड़े डैम होने के बावजूद निरसा विधानसभा क्षेत्र के लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं.
विधानसभा के सभी सत्र में उन्होंने निरसा में जलापूर्ति का मामला उठाया. हेमंत सरकार में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलायी. डीवीसी द्वारा नयी योजना के लिए पानी देने से इनकार करने पर डीवीआरसीसी में मामले को उठाया. इस प्रोजेक्ट के लिए पानी देने के लिए डीवीसी को राजी कराया. इन योजनाओं को मंजूर कराने में निरसा के मुखिया संघ ने भी बहुत सहयोग किया.