14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल मुस्कान सील करने पहुंचे निगमकर्मियों की भारी फजीहत

विरोध. नगर अायुक्त की कार्रवाई पर उठने लगी उंगलियां लाइसेंस को लेकर विभिन्न संस्थानों को सील करने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही. हालांकि शनिवार को होटल मुस्कान को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. धनबाद : लिंड्से क्लब रोड (हीरापुर) स्थित होटल मुस्कान को सील करने […]

विरोध. नगर अायुक्त की कार्रवाई पर उठने लगी उंगलियां

लाइसेंस को लेकर विभिन्न संस्थानों को सील करने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही. हालांकि शनिवार को होटल मुस्कान को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा.
धनबाद : लिंड्से क्लब रोड (हीरापुर) स्थित होटल मुस्कान को सील करने पहुंची नगर निगम की 11 सदस्यीय टीम को शनिवार की शाम भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. होटल संचालक और यात्रियों ने उनका जमकर विरोध किया. धक्का-मुक्की हुई. कोई घंटा भर हंगामा के बाद निगम की टीम बिना सील किये ही लौट गयी. नगर निगम ने बिना लाइसेंस के संचालित होटल मुस्कान, जिल (लिंड्से क्लब रोड, हीरापुर) और धनबाद गेस्ट हाउस (रांगाटांड़) को शुक्रवार को 24 घंटे की मोहलत दी थी.
लेकिन आज केवल धनबाद गेस्ट हाउस ही सील किया जा चुका. मुस्कान में हंगामा के बाद टीम ने जिल होटल सील करने का इरादा छोड़ दिया. टीम का नेतृत्व टैक्स दारोगा विंध्याचल यादव कर रहे थे.
मुस्कान में मारपीट की नौबत : धनबाद गेस्ट हाउस सील करने के बाद निगम की टीम होटल मुस्कान पहुंची. होटल खाली करने का आदेश दिया गया. होटल संचालक ने कहा कि आज ही निगम ऑफिस में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. सील नहीं करने की बात कही गयी थी. टीम के सदस्यों ने होटल खाली करने को कहा. जब संचालकों ने ऐसा नहीं किया,
तो टीम के सदस्य खुद हॉल में जाकर लोगों को निकल जाने को कहने लगे. मनोज कुमार नामक एक यात्री ने कहा कि वे लोग बाथरूम में हैं. कपड़े गीले हैं. ऐसे में वे कहां जायेंगे. होटल में ठहरे लोग एकजुट होकर निगम की कार्रवाई का विरोध करने लगे. दोनों ओर से धक्का-मुक्की होने लगी. मारपीट की नौबत आ गयी. टैक्स दारोगा ने फोन पर इसकी जानकारी नगर आयुक्त रमेश घोलप को दी. नगर आयुक्त ने टीम को वापस बुला लिया. इसके बाद लोग शांत हुए.
आज दोबारा जायेगी टीम : नगर आयुक्त : नगर आयुक्त ने कहा कि रविवार को अभियान चलेगा. 24 घंटे का अल्टीमेटम खत्म हो गया था. लेकिन होटल वालों ने कमरा खाली नहीं कराया था. रविवार को दल-बल के साथ दोबारा टीम वहां जायेगी. लाइसेंस के लिए जो आवेदन आये हैं, उसकी कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
घंटा भर हंगामा के बाद निगम की टीम बिना सील किये लौटी
होटल मुस्कान में ठहरे लोगों ने भी किया निगमकर्मियों का विरोध. फोटो। प्रभात खबर
शांतिपूर्वक सील हुआ धनबाद गेस्ट हाउस
शाम साढ़े पांच बजे निगम की 11 सदस्यीय टीम सबसे पहले रांगाटांड़ स्थित धनबाद हेस्ट हाउस पहुंची. यहां संचालक को सील करने की जानकारी दी गयी. संचालकों ने कहा कि लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. जबकि टीम के सदस्यों ने कहा कि 24 घंटे की मियाद पूरी हो गयी है. इसके बाद कमरे व होटल को सील कर दिया गया. इससे पहले सील को लेकर सुबह से ही कई यात्रियों को होटल वालों ने लौटा दिया था. कुछ लोगों ने दिन में ही कमरा खाली कर दिया था.
बिना लाइसेंस के संचालित होटल मुस्कान, जिल और धनबाद गेस्ट हाउस (रांगाटांड़) को 24 घंटे की मिली थी मोहलत
सील की कार्रवाई सौ फीसदी गलत : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि निगम के किसी भी कानून में सील करना का प्रावधान नहीं है. जहां तक मैं जानता हूं, ऐसा कोई कानून नहीं है. ऐसे में सील करने का मामले पर ही प्रश्न चिह्न खड़ा होता है. सील करना सौ फीसदी गलत है. मैं अभी पटना में हूं. सील के खिलाफ सरकार को भी सूचना दी जा रही है.
निगम अपना मूल काम करे : राजीव शर्मा
जीटा के महासचिव सह चेंबर के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने घटना की निंदा की है. कहा कि निगम को धनबाद की व्यवस्था सुधारने का काम करना चाहिए न कि बनी हुई व्यवस्था को बिगाड़ने का. पहले तो निगम को नोटिस देना चाहिए. सील करना कानूनन सही नहीं है. होटलों में मेहमान ठहरते हैं. ऐसे में धनबाद के प्रति मेहमान के मन क्या में क्या तस्वीर बनेगी. पिछले दिनों जोड़ाफाटक में निगम के बनाये एक नाले में व्यवसायी की मौत हो गयी थी. उसका जिम्मेवार कौन है?
ऊपर शिकायत करेंगे : विनय सिंह
होटल एवं रेस्टूरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि निगम के लोगों का व्यवहार ठीक नहीं है. जब लोग होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं, तो दो हजार का लाइसेंस क्यों नहीं बनवायेंगे. समय देना होगा. होटल संचालकों की ओर से लाइसेंस के लिए आवेदन भी दिया गया है. दिन में निगम वाले ने सील नहीं करने की बात भी कही थी. शिकायत ऊपर के अधिकारियों से करेंगे. मेयर से भी बात हुई है, वह बाहर हैं. उन्होंने भी समय देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें