बरवाअड्डा़ : थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर पंचायत के दामुमुंडा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वज्रपात से किसान रतन महतो (50)की मौत हो गयी. सुबह गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई़ रतन खेत का पानी बांधने के लिए कुदाल लेकर गांव के पास स्थित अपने खेत में गया था. खेत की टूटी बांध बांधने के बाद वह नहाने के लिए सामने स्थित तालाब की आेर जा रहा था. तभी हुए जोरदार वज्रपात की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी़
हालांकि ग्रामीण उसे बिराजपुर के एक स्थानीय क्लिनिक में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी़ थाना में परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक रतन अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है़ रतन की मौत पर मुखिया मालती देवी, अयोध्या पांडेय, चिंतामणी साव, पूरण रविदास, वार्ड सदस्य खितीलाल महतो, बिनोद महतो, नरसिंह पांडेय, बुटु राम सोरेन, बाली महतो, बालेश्वर महतो, प्रभु महतो, गिरिजानंद साव, राजेंद्र साव आदि ने गहरा शोक जताया है़