कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि डीवीसी के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. संभवत : मंगलवार को सुबह ब्रेकर में आयी खराबी ठीक होगी.
Advertisement
डीवीसी के ब्रेकर में खराबी से शहर में बिजली संकट
धनबाद. बिजली संकट से सोमवार को लोग परेशान रहे. शाम छह बजे डीवीसी के ब्रेकर में आयी खराबी से शहर को रोटेशन पर बिजली मिली. डीवीसी के ब्रेकर में आयी खराबी के कारण गणेशपुर फीडर एक व दो तथा गोधर फीडर एक व दो में आवश्यकता से आधी बिजली मिली. लिहाजा बैंक मोड़, पुराना बाजार, […]
धनबाद. बिजली संकट से सोमवार को लोग परेशान रहे. शाम छह बजे डीवीसी के ब्रेकर में आयी खराबी से शहर को रोटेशन पर बिजली मिली. डीवीसी के ब्रेकर में आयी खराबी के कारण गणेशपुर फीडर एक व दो तथा गोधर फीडर एक व दो में आवश्यकता से आधी बिजली मिली. लिहाजा बैंक मोड़, पुराना बाजार, नया बाजार, मनईटांड़, भूली, धैया, हीरापुर आदि क्षेत्रों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करायी गयी.
110 की जगह 55 मेगावाट बिजली : डीवीसी के ब्रेकर में आयी खराबी के कारण शहर को 110 की जगह मात्र 55 मेगावाट बिजली आपूर्ति करायी जा रही है. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि आवश्यकता से कम बिजली मिलने के कारण प्रत्येक फीडर को एक-एक घंटे के रोटेशन पर बिजली दी जा रही है. डीवीसी से लगातार संपर्क बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement