Advertisement
ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत पर हंगामा, पुलिस लाठी चार्ज
धनबाद: पांडरपाला महतो टोला निवासी ट्रैक्टर चालक मदन महतो (45) की सोमवार को बारामुड़ी खटाल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि यह साफ-साफ हत्या का मामला है. वे दोषी की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. हंगामा पूर्वाह्न […]
धनबाद: पांडरपाला महतो टोला निवासी ट्रैक्टर चालक मदन महतो (45) की सोमवार को बारामुड़ी खटाल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों और बस्ती के लोगों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि यह साफ-साफ हत्या का मामला है. वे दोषी की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. हंगामा पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला. बाद में पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को तितर-बितर किया. अाठ लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आधा दर्जन बाइक जब्त की गयी. शव भी थाना लाया गया है.
घर से बुलाकर ले गया, सड़क पर घायल मिले : मदन महतो को लोग बुलाकर ट्रैक्टर चलाने ले जाते थे. जिस दिन जिसका ट्रैक्टर चलाया, उसने मजदूरी दी. बेटों का आरोप है कि दासो यादव पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे दिन में उसके पिता को घर से बुलाकर ले गये. साढ़े 10 बजे वह आया तो देखा कि पिता खून से लथपथ गिट्टी व बालू दुकान के बगल में पड़े हैं. कोई देखने वाला नहीं था. उसने हिलाकर देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. बेटों ने घरवालों को जाकर सूचना दी. जांघ व पेट चीर दिया गया था. बांये पैर व गुप्तांग में भी जख्म के निशान थे. बेटों का कहना है कि पिता की मौत दुर्घटना नहीं हत्या है. अगर ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हुई है तो दासो यादव भागा क्यों? वह आकर सही बात क्यों नहीं बता रहा है?
बिनोद बिहारी महतो चौक पर लगाया जाम : मदन महतो की मौत की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हो गये. महिला-बच्चे सब घरों से निकल पड़े. आक्रोशित लोगों ने बिनोद बिहारी चौक को जाम कर दिया. वाहनों की कतार लग गयी. धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे पुलिस बल के साथ 11 बजे से ही आक्रोशित लोगों को रोकते रहे. ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने का दबाव दे रहे थे. शाम छह बजे सीओ व डीएसपी डीएन बंका वहां पहुंचे. लोगों को जाम हटाने के लिए कहा. आक्रोशित लोग तत्काल संदिग्ध दासो यादव को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सीअो तत्काल दो हजार रुपये की सहायता दे रहे थे. परिजन 10 हजार से कम लेने पर तैयार नहीं हुए. सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार दिलाने व मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया. इस बीच कुछ लोग वाहनों में तोड़फोड़, बगल की दुकान में तोड़फोड़ व आग लगाने लगे. वे लोग बारामुड़ी में खटाल पर हमले की बात कह रहे थे. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
लाठी चार्ज से लोगों में आक्रोश
पांडरपाला महतो बस्ती के लोगों व मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई के बजाय न्याय की मांग रही महिला व बच्चों पर लाठी चार्ज किया. लोगों को खदेड़कर पीटा गया. परिवार के कमाऊ सदस्य की हत्या हो गयी और पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है. थाना में आये लोगों का कहना था कि पुलिस बेवजह उनलोगों को ले आयी है. जाम करने वाले व हंगामा करने वाले वे नहीं हैं. सभी अपने को राहगीर बता रहे हैं.
चार पर हत्या की एफआइआर
मृतक मदन महतो के बेटे संजय महतो की शिकायत पर बारामुड़ी खटाल के तीन लोगों के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज की गयी है. दासो यादव, बबलू यादव, कैलाश यादव व अजय यादव को नामजद किया गया है.
सड़क जाम की भी एफआइआर, पांच गिरफ्तार
पुलिस अफसर की शिकायत पर मदन महतो की मौत के बाद सड़क जाम करने, तोड़फोड़ करने, आग लगाने व सरकारी काम में बाधा डालने व पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में भी धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है. मामले में पांडरपाला महतो बस्ती के प्यारे महतो, परमेश्वर महतो, दिलीप महतो, मनोज कुमार महतो, आनंद महतो, महादेव महतो, धीरेन महतो, राज कुमार महतो, संतोष महतो, जीतेंद्र महतो, गोपाल महतो, माणिक महतो को नामजद किया गया है. पुलिस ने प्यारे महतो, परमेश्वर महतो, दिलीप महतो, मनोज कुमार महतो, आनंद महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement