धनबाद: पीके राय कॉलेज में शिक्षक संघ की बैठक के दौरान दो शिक्षकों के बीच सदस्यता शुल्क लेकर जम कर तन गयी. एक शिक्षक ने विभूटा की सदस्यता शुल्क सौ रुपये देने की बात को लेकर विरोध किया.
आरोप था कि लूटपाट के लिए पैसा कोई शिक्षक नहीं देंगे. प्रतिक्रिया में विभूटा (विनोबा भावे विश्वविद्याहय शिक्षक संघ ) के एक पदाधिकारी द्वारा आपत्ति जताने पर दोनों एक दूसरे पर बरस पड़े तथा तूं-तूं मैं-मैं व एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी. बाद में शिक्षकों ने दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. घटना को लेकर कुछ देर तक बैठक रोकना पड़ा.