10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के डस्टबीन से नहीं उठता कचरा, स्थिति नारकीय

धनबाद: देश के सबसे गंदे शहरों में एक धनबाद को और गंदा करने में नगर निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है. गली-मुहल्लों की कौन कहे, मुख्य सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं. कचरा निष्पादन के लिए नगर निगम ने बड़े ही तामझाम के साथ शहर के कई स्थानों पर डस्टबीन लगवाये थे. प्रथम […]

धनबाद: देश के सबसे गंदे शहरों में एक धनबाद को और गंदा करने में नगर निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है. गली-मुहल्लों की कौन कहे, मुख्य सड़कें भी इससे अछूती नहीं हैं. कचरा निष्पादन के लिए नगर निगम ने बड़े ही तामझाम के साथ शहर के कई स्थानों पर डस्टबीन लगवाये थे. प्रथम चरण में 120 डस्टबीन लगाये गये. लोग डस्टबीन में कचरा डाल रहे हैं, लेकिन इनकी सफाई नहीं हो रही है. नतीजा, कचरा डस्टबीन से बाहर सड़क पर फैल रहा है. सफाई नहीं होने से बारिश में यह कचरा सड़ांध पैदा कर रहा है. सफाई में 1200 दैनिक मजदूर लगाये गये हैं. बावजूद शहर नरक बना हुआ है. सप्ताह भर से डस्टबीन से कचरा नहीं उठ रहा है.
पचास हजार का एक डस्टबीन : एक डस्टबीन की कीमत पचास हजार रुपये है. डस्टबीन तो लगा दिये गये, लेकिन सही से मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण इसका लाभ शहर वासियों को नहीं मिल रहा है. बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर, बरटांड़ आदि मार्केट एरिया में कई जगह डस्टबीन रखे गये हैं.
और 80 डस्टबीन मिले : नगर निगम के पास डस्टबीन की दूसरी खेप भी पहुंच गयी है. 200 डस्टबीन का टेंडर हुआ था. एक सप्ताह पहले 120 डस्टबीन आये थे. दो दिन पहले 80 और डस्टबीन निगम पहुंच गये. अधिकारियों की मानें तो प्रत्येक वार्ड में दो-दो डस्टबीन लगाये जायेंगे. डीएमएफ फंड से चार सौ और डस्टबीन मंगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें