धनबाद. पीएमसीएच में इलाजरत डालू राम महतो ने खुद को विनोद विचार मंच का केंद्रीय अध्यक्ष बताते हुए सरायढेला पुलिस को बयान दिया है कि सोमवार की सुबह मैं पांडरपाला बाईपास के समीप एक बजरंगबली मंदिर बनवा रहा था. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं. मंदिर के लिए आस पास के 100 लोगों का हस्ताक्षर भी है.
थाना और सीओ का निर्देश भी है. मेरे पास पूरा कागज है. मंदिर के सामने सफाई के लिए जेसीबी मंगवाया था. मैं खड़ा होकर साफ करवा रहा था कि इतने में पीछे से वहीं के मणीलाल महतो, कृष्णा प्रसाद महतो, शंभु महतो, हेमंत कुमार महतो सहित दस से बारह लोग हॉकी व रॉड से मुझपर जान लेवा हमला कर दिया. मेरे सिर में काफी चोट आयी है. मैं खून से लथपत होकर नाले में गिर गया. हमलावरों ने मेरी सोने की चेन और पांच हजार रुपये छीन लिए. मेरी सामाजिक लोकप्रियता से घबरा कर गोपाल महतो व भैरव महतो ने पूरा खेल रचा है.