14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद महोत्सव का रंगारंग आगाज आज

धनबाद: तीन दिवसीय धनबाद महोत्सव का रंगारंग आगाज शुक्रवार को होगा. तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उद्घाटन राज्य के पशुपालन सह धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री मन्नान मल्लिक करेंगे. उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि धनबाद महोत्सव के लिए झरिया, भूली, गोविंदपुर सहित कई स्थानों से सिटी बस खुलेगी, जो दर्शकों को […]

धनबाद: तीन दिवसीय धनबाद महोत्सव का रंगारंग आगाज शुक्रवार को होगा. तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उद्घाटन राज्य के पशुपालन सह धनबाद जिला के प्रभारी मंत्री मन्नान मल्लिक करेंगे.

उपायुक्त प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि धनबाद महोत्सव के लिए झरिया, भूली, गोविंदपुर सहित कई स्थानों से सिटी बस खुलेगी, जो दर्शकों को बिरसा मुंडा पार्क तक लायेगी. इसके अलावा शहर के कई रूटों से ऑटो भी पार्क के लिए चलेंगे. महोत्सव का उद्घाटन अभय एंड पार्टी के छऊ नृत्य से होगा. इसके बाद इंडियन आयडल फेम पूजा चटर्जी एवं अभिषेक मिश्र का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को होस्ट करने टीवी एंकर पांखुरी को बुलाया गया है. इससे पहले दिन 11 बजे से स्थानीय बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बच्चों की चित्रंकन प्रतियोगिता खुले मंच पर होगी.

दिन के कार्यक्रम में शुल्क नहीं
बिरसा मुंडा पार्क में दिन के कार्यक्रमों का कोई शुल्क नहीं लगेगा. केवल पार्क का इंट्री शुल्क लगेगा. इंट्री शुल्क शनिवार और रविवार को 20 रुपया और बाकी दिन 15 रुपया शुल्क है. धनबाद महोत्सव के कार्यक्रम (शाम से रात तक) के लिए 50 (बड़ों के लिए) और 25 रुपये (15 साल से कम के लिए) शुल्क लगेंगे.

चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध
सिविल सजर्न डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बिरसा मुंडा पार्क का जायजा लिया. सीएस ने बताया कि उत्सव में तीन दिनों तक चिकित्सक डय़ूटी देंगे. दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी है. 24 घंटे एंबुलेंस भी तैनात रहेगी. मौके पर डॉ एके सिंह, डॉ आलोक विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

पुष्प, सब्जी प्रदर्शनी भी लगेगी
महोत्सव के दौरान पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी भी लगेगी. दोनों के लिए छह-छह स्टॉल लगाये गये हैं. पशुपालन, मत्स्य, डेयरी का भी स्टॉल लगेगा. डीसी ने सभी अधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, सहायक समाहर्ता संजीव बेसरा, अपर समाहर्ता बीके राय, जिला कृषि पदाधिकारी डा. सुभाष सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें