10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार से अधिक बकाया रखने वालों को दो दिन की मोहलत

लाइन तो कटेगी ही कानूनी कार्रवाई भी होगी धनबाद : ऊर्जा विभाग ने दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वालों को दो दिन की मोहलत दी है. अगर 31 अगस्त तक बिल जमा नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन तो काटा ही जायेगा. साथ ही उनपर कानूनी कार्रवाई भी होगी. यह जानकारी विभाग के […]

लाइन तो कटेगी ही कानूनी कार्रवाई भी होगी

धनबाद : ऊर्जा विभाग ने दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वालों को दो दिन की मोहलत दी है. अगर 31 अगस्त तक बिल जमा नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन तो काटा ही जायेगा. साथ ही उनपर कानूनी कार्रवाई भी होगी. यह जानकारी विभाग के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने दी. बताया कि बोर्ड मुख्यालय ने ऐसे तमाम उपभोक्ताओं की लाइन काटकर उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
26 लाख रुपये प्रतिमाह ब्याज देते हैं उपभोक्ता : एसइ श्री कुमार ने बताया कि धनबाद सर्किल में एक लाख, 95 हजार उपभोक्ता हैं. यहां से प्रतिमाह 27 करोड़ रुपये की वसूली होती है, जिसमें 26 लाख रुपये सिर्फ ब्याज के होते हैं. बताया कि ऐसे उपभोक्ता जो समय पर बिल नहीं दे पाते हैं, उनसे चक्रवृद्धि ब्याज के तौर पर 26 लाख रुपया वसूला जाता है. सौ उपभोक्ताओं को बिल भेजा जाता है, तो 67 लोग हर माह बिल जमा कर पाते हैं. बाकी लोग अगले माह का इंतजार करते हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ती ही जाती है. कहा कि उपभोक्ताओं को हर माह बिल भुगतान करने की आदत डालनी चाहिए.
आज भी काउंटर खुले रहेंगे : ऊर्जा विभाग के सारे काउंटर रविवार को छुट्टी होने के बावजूद खुले रहेंगे. एसइ ने बताया कि बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है, ताकि जिन लोगों ने बिल जमा नहीं किया है, वे लोग अपना बिल जमा कर सकें.
बिजली की लगी रही आवाजाही : शहर के हीरापुर, धैया क्षेत्र में शनिवार को बिजली की आवाजाही लगी रही. दिन में तीन से चार बार आधे-आधे घंटा के लिए लाइन कटी. हालांकि विभाग के लोग किसी तरह की खराबी की बात से इनकार किये हैं. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि डीवीसी ने शेडिंग नहीं की. अलबत्ता फ्यूूज उड़ने एवं ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने को लेकर कुछ देर के लिए लाइन कटी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें