17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर प्रखंड में दो-तीन मवि होंगे मॉडल : डीडी राय

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार के आदेश के बाद डीइओ धर्म देव राय ने मंगलवार को स्वत: डीएसइ एवं डीपीओ का प्रभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने संबंधित फाइलों पर हस्ताक्षर किये एवं अपनी प्राथमिकताएं गिनायी. कहा कि पहली प्राथमिकता आरटीइ (शिक्षा का अधिकार) को पूरी तरह लागू कराना है. इसके प्रावधानों को धरातल पर लाने की […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार के आदेश के बाद डीइओ धर्म देव राय ने मंगलवार को स्वत: डीएसइ एवं डीपीओ का प्रभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने संबंधित फाइलों पर हस्ताक्षर किये एवं अपनी प्राथमिकताएं गिनायी. कहा कि पहली प्राथमिकता आरटीइ (शिक्षा का अधिकार) को पूरी तरह लागू कराना है. इसके प्रावधानों को धरातल पर लाने की कार्यवाही होगी. प्राइवेट स्कूलों की प्रवेश कक्षा की 25 फीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चों का एडमिशन हो, इसके लिए जल्द ही स्कूलों को बीपीएल बच्चों की सूची दी जायेगी.

स्कूलों को मान्यता: संबंधी मामले की जांच जल्द पूरी कर ली जायेगी. एमडीएम की निरंतर मॉनीटरिंग होगी एवं सेल को प्रभावी बनाया जायेगा. एमडीएम सेल को जो फोन पर जानकारी मिलती है, उसकी सत्यता की जांच संबंधित सीआरपी-बीआरपी से करायी जायेगी. पोशाक वितरण में कहां क्या पेंच फंस रहा है, देखेंगे. स्कूलों में पुस्तक उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जायेगा. इस मौके पर डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय आदि भी मौजूद थे. इधर, निलंबित डीएसइ एसपी दास को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रांची में योगदान के लिए कहा गया है.

फर्जी नामांकन : स्कूलों में फर्जी नामांकन की स्थिति को देखेंगे. मामले में सभी संबंधित स्ट्रेटजी तय की जायेगी. एसएमसी के लिए संभवत: ट्रेनिंग या कार्यशाला आयोजित की जायेगी. स्कूलों की मॉनीटरिंग एवं सुपरविजन होगा. बीआरपी-सीआरपी को उनके सही कार्य पर लगाया जायेगा.

पूर्व डीएसइ के मामलों की जांच पूरी : पूर्व डीएसइ निर्मला बरेलिया से संबंधित मामलों की जांच पूरी हो चुकी है, जल्द ही रिपोर्ट भी भेज दी जायेगी. साथ ही पूर्व डीएसइ एसपी दास के पोशाक संबंधी मामले की जांच भी पूरी हो गयी है. जल्द ही इस मामले की भी रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

क्वालिटी एजुकेशन पर होगा फोकस : क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करते हुए श्री राय ने कहा कि हर प्रखंड में कम से कम दो या 3-4 मध्य विद्यालयों को मॉडल या आदर्श विद्यालय का रूप दिया जायेगा. ऐसे स्कूलों में अच्छे शिक्षक रखे जायेंगे एवं इंफ्रास्ट्रर डेवलप किया जायेगा. साथ ही हर प्रखंड के एक हाई स्कूल मॉडल का रूप देंगे. इस तरह मॉडल मिडिल स्कूलों के मेधावी स्टूडेंट्स का नामांकन मॉडल हाई स्कूलों में होगा.

कार्यालयों में होगी शिकायत पेटी : श्री राय ने कहा कि शिक्षा विभाग के हर कार्यालय में एक शिकायत पेटी रहेगी. इस पेटी की चाबी केवल उनके पास होगी. इसके अलावा टेलीफोन से मिलने वाली शिकायतें को दर्ज कर निबटारा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें