भूली: विद्यापति पर्व समारोह के नाम पर कुछ लोगों द्वारा चंदा उगाही किया जा रहा है. ऐसे लोग मिथिलांचलवासियों को वेबकूफ बना रहे हैं और संस्था को बदनाम कर रहे हैं.
ये बातें विद्यापति समिति भूली के अध्यक्ष कुंवर नाथ झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी में कही है. समिति अध्यक्ष ने बताया है कि गत 28 अप्रैल की बैठक में आगामी नौ जून को आमसभा कर नयी समिति के गठन का निर्णय लिया गया था, जिसकी सूचना जिला समिति को भी दी गई थी.
लेकिन समिति का चुनाव कर नयी समिति का गठन होने से पहले ही कुछ लोग समारोह के नाम पर चंदा उगाही कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहें.