जेआरएफ कैंटीन में अपराह्न साढ़े चार बजे छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी की गयी. छात्रा की सूचना पर बड़ी संख्या में छात्राएं कैंटीन पहुंच गयी. छात्राएं दोषी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं. रजिस्ट्रार रिटायर्ड कर्नल एमके सिंह, डीएसडब्ल्यू जयराम मानव समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और जानकारी ली.
छात्राओं से कहा कि लिखित शिकायत दें, कार्रवाई होगी. छात्राअों ने लिखित शिकायत दी. छात्र प्रकाश को पकड़ लिया गया. छात्रा के आवेदन के साथ सिक्युरिटी ऑफिसर राहुल कुमार ने अपना लिखित प्रतिवेदन धनबाद थाना को दिया. छात्र प्रकाश को पकड़ थाना को सुपुर्द कर दिया गया. आइएसएम प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है. प्रकाश बिहार के गोपालगंज जिले के कटैया प्रखंड अंतर्गत सुखसेनवा निवासी सूर्यदेव प्रसाद का पुत्र है. एमजी इंटर कॉलेज गोरखपुर (यूपी) से उच्चतर शिक्षा ग्रहण की है. आइएसएम से बीटेक किया है.