-टीवी सीरियल सावित्री की शूटिंग में घायल
धनबादः धनबाद का कलाकार धर्मेद्र पांडेय इन दिनों बॉलीवुड में धमाल कर रहे है. थियेटर से ले कर सीरियल तक में कई दमदार भूमिका निभा कर अपनी अलग पहचान बनायी है. पाथरडीह न्यू काली मंदिर निवासी धर्मेद्र पांडेय मूलत: रंगमंच के कलाकार हैं. वर्ष 1984 से रंगमंच से जुड़े हुए हैं.
दिल्ली में कई थियेटर में इनके नाटक का मंचन हो चुका है. इसमें बकरी विदेशिया है, जो काफी प्रसिद्ध हुई है. साथ ही मुंबई में कई टीवी सीरियल व फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिका कर रहे हैं. इन दिनों सावित्री सीरियल में काम कर रहे हैं. लाइफ ओके में प्रसारित हो रही सीरियल सावित्री के लिए एक स्टंट सीन करते हुए धर्मेद्र पांडेय घायल हो गये. हालांकि, उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. जल्द ही शूटिंग पर लौटेंगे.