बैंक प्रबंधन को शुक्रवार को शाम एटीएम बंद रहने की सूचना मिली तो छानबीन शुरू की. एटीएम का प्रिंटर बदल पुराना प्रिंटर लगा दिया गया है. बैंक प्रबंधन की ओर से धनबाद थाना में इस संबंध में घटना की लिखित सूचना दी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि रात साढ़े नौ बजे की घटना है.
Advertisement
लुटने से बची यूको बैंक हीरापुर की एटीएम
धनबाद. लुबी सर्कुलर रोड िस्थत यूको बैंक हीरापुर की एटीएम गुरुवार की रात तोड़ने का प्रयास िकया गया . एटीम का प्रिंटर बदल दिया गया है. एटीएम में कैश पूरी तरह सुरक्षित है. एटीएम ने काम करना बंद कर दिया है. एसएसपी काेठी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित है. बैंक प्रबंधन […]
धनबाद. लुबी सर्कुलर रोड िस्थत यूको बैंक हीरापुर की एटीएम गुरुवार की रात तोड़ने का प्रयास िकया गया . एटीम का प्रिंटर बदल दिया गया है. एटीएम में कैश पूरी तरह सुरक्षित है. एटीएम ने काम करना बंद कर दिया है. एसएसपी काेठी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित है.
सीसीटीवी फुटेज में युवक के अंदर घुसने को दर्शाया गया है. एटीएम को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. फोटो से युवक की पहचान नहीं हो पा रही है. शहर में रात को साढ़े नौ बजे मुख्य सड़क किनारे एटीएम तोड़ने का प्रयास हुआ और किसी को भनक तक नहीं लगी. एटीएम के बगल में ही रेस्टोरेंट है. पांच सौ मीटर की दूरी पर एसएसपी आवास है, सामने में सीजेएम आवास है, फिर भी ऐसी वारदात की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement