10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ कर्मियों को दी गयी विशेष ट्रेनिंग

धनबाद : धनबाद आरपीएफ ने दिव्यांग, बुजुर्ग व महिलाओं की सुरक्षा के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया. इसके माध्यम से आरपीएफ जवान व पदाधिकारियों की स्टॉफ स्किल ट्रेनिंग भी करवायी गयी. इसमें यात्रियों से कैसा व्यवहार करना चाहिए और उनकी सुरक्षा में क्या-क्या होना चाहिए आदि की जानकारी दी गयी़ अभियान के दौरान धनबाद […]

धनबाद : धनबाद आरपीएफ ने दिव्यांग, बुजुर्ग व महिलाओं की सुरक्षा के लिए सोमवार को विशेष अभियान चलाया. इसके माध्यम से आरपीएफ जवान व पदाधिकारियों की स्टॉफ स्किल ट्रेनिंग भी करवायी गयी. इसमें यात्रियों से कैसा व्यवहार करना चाहिए और उनकी सुरक्षा में क्या-क्या होना चाहिए आदि की जानकारी दी गयी़
अभियान के दौरान धनबाद रेल मंडल के 755 आरपीएफ जवान, एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर को ट्रेनिंग दी गयी. खास कर सीआइसी सेक्शन में इन लोगों ने यात्रियों से काफी बेहतर व्यवहार किया. यात्रियों ने इसका अच्छा फीड बैक दिया. वहीं रिफ्रेशमेंट ट्रेनिंग के लिए एक दर्जन जवानों को मोकामा के ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है. उनकी ट्रेनिंग पूरी होने पर अन्य जवानों को भी वहां भेजा जायेगा.
ट्रेन में महिला बल की भी प्रतिनियुक्ति : धनबाद रेल मंडल में महिला आरपीएफ बल व एक महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है. जो धनबाद स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा में तैनात हैं. यह टीम चलती ट्रेन से लेकर अन्य स्टेशनों पर रूकने वाली ट्रेनों की महिला की बोगी जांच करती है.
विकास योजनाओं में अहम भूमिका निभायें
उपायुक्त ए दोड्डे ने मुखियाओं से पंचायतों के विकास में महती भूमिका निभाने की अपील की है. वह सोमवार को केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रायोजित योजनाओं के संबंध में नव निर्वाचित मुखियाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे़
धनबाद : डीसी ने कहा कि कहा कि ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता में है. पंचायतों के विकास के लिए तेजी से काम करने की आवश्यकता है. मुखिया को बहुत सी शक्ति प्राप्त है. उन्हें पूरे पंचायत के विकास के लिए काम करना है. योजनाओं के क्रियान्वन में मुखिया की बहुत बड़ी भूमिका है. इसलिए उन्हें सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए.
कार्यशाला में उप विकास आयुक्त गणेश कुमार, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, जिला योजना पदाधिकारी सीबी तिवारी, सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिका श्रीवास्तव, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी के अलावा सभी बीडीओ तथा विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें