धनबाद: राज्य में मैट्रिक के परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गत 11 वर्षो में परीक्षार्थियों की संख्या में 3,07,728 की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2004 में राज्य में मैट्रिक परीक्षा में 1,72,961 व वर्ष 2014 में 4,80,689 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
गत 11 वर्षो में वर्ष 2011 को छोड़ कर हर वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2011 में परीक्षार्थियों की संख्या में लगभग 50 हजार की कमी हुई थी. वर्ष 2012 में परीक्षार्थियों की संख्या में रिकार्ड 80 हजार की बढ़ोतरी हुई थी. गत तीन वर्षो से मैट्रिक परीक्षा में रांची जिले से सबसे अधिक परीक्षार्थी शामिल होते हैं.
अधिकतम 86%रहा रिजल्ट : मैट्रिक में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन पास करने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत में लगातार गिरावट आयी है. वर्ष 2008 में 86.99 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे. इसके बाद रिजल्ट में लगातार गिरावट होती गयी. वर्ष 2012 में मैट्रिक में पास करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 67.35 रहा. इसके बाद वर्ष 2013 में 73.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. परीक्षाफल खराब होने का मुख्य कारण शिक्षकों की कमी बतायी गयी है. उवि में शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त है.