धनबाद: सिटी सेंटर के समीप बुधवार की शाम अच्छा-खासा हंगामा हुआ. दो युवक और एक युवती आपस में झगड़ रहे थे. युवती एक लड़के पर चेन छीनने का आरोप लगा रही थी.
खबर पाकर पुलिस पहुंची और तीनों को धनबाद थाना ले गयी. छानबीन में पता चला कि मामला प्रेम त्रिकोण का है. बाद में निजी मुचलके पर तीनों को छोड़ दिया गया.
क्या है मामला : युवती दुगदा की है. दुगदा के ही एक युवक से उसकी दोस्ती थी. दोनों साथ घूमते-फिरते थे. लेकिन हाल के दिनों में युवती उसे घास नहीं डाल रही थी. उसने पता किया तो पाया कि उसकी दोस्त इन दिनों धनबाद के भूदा के एक लड़के संग घूम-फिर रही है.
उसने लड़की के घर वालों को बताया कि उनकी बेटी के चाल-चलन ठीक नहीं. आज उसने युवती का पीछा किया. घर के कुछ सदस्य भी साथ थे. युवती भूदा के लड़के के साथ बिरसा मुंडा पार्क गयी. वहां से सिटी सेंटर के पास आयी. दुगदा के उसके पुराने साथी ने स्थिति अनुकूल देख लड़के से लप्पड़-थप्पड़ शुरू कर दिया. युवती ने इसका विरोध किया. आस-पास के लोग जुट गये और मामला पुलिस में चला गया.