14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद छात्राओं को पंख दे रहा ‘उड़ान’

धनबाद. प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से परामर्श कार्यक्रम ‘उड़ान’ चलाया जा रहा है. इसके तहत एक हजार छात्राओं का चयन किया जायेगा. चयन योग्यता के आधार पर होगा. अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) में 27 प्रतिशत, एससी में 15 प्रतिशत एवं एसटी में 7.5 प्रतिशत […]

धनबाद. प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) की ओर से परामर्श कार्यक्रम ‘उड़ान’ चलाया जा रहा है. इसके तहत एक हजार छात्राओं का चयन किया जायेगा. चयन योग्यता के आधार पर होगा. अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) में 27 प्रतिशत, एससी में 15 प्रतिशत एवं एसटी में 7.5 प्रतिशत एवं तीन प्रतिशत हर वर्ग के अशक्त को आरक्षण मिलेगा. चयनित छात्राओं के लिए नि:शुल्क टेबलेट, शिक्षण, व्याख्यान एवं अध्ययन सामग्री मिलेगी.

इसके अलावा हेल्पलाइन की सुविधा भी मिलेगी. छात्राओं और अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जायेगा. उड़ान छात्राओं के आकलन के समय न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राओं के लिए प्रवेश शुल्क व ट्यूशन फीस की वित्तीय सहायता मिलेगी, जो केंद्र सरकार द्वारा घोषित इंजीनियरिंग कॉलेज, प्रौद्योगिकी संस्थान, आइआइटी, एनआइटी में प्रवेश के लिए चयनित होंगी.

क्या है योग्यता
यह कार्यक्रम केवल भारतीय के लिए है, जो केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के सरकारी स्कूल एवं सीबीएसइ के निजी स्कूलों में 11वीं कक्षा में फिजिक्स, कैमिस्ट्री व गणित के साथ अध्ययनरत छात्राओं के लिए है. इसके साथ ही संबंधित छात्राओं का दसवीं कक्षा में सभी विषयों में 70 प्रतिशत अंक और विज्ञान व गणित दोनों में 80 प्रतिशत अंक या सीजीपीए आठ और गणित व विज्ञान में सीजीपीए 9 होने चाहिए. परिवार की वार्षिक आय छह लाख रुपये से कम हो.
कैसे करें आवेदन : वेबसाइट www.cbse.nic.in या www.cbseacademic.in पर जाकर 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. सहायता 011-23214737 पर फोन किया जा सकता है. किसी प्रश्न के लिए udan.cbse@gmail.com पर इ-मेल भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें