धनबाद: नशे के अभ्यस्त लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लाने के लिए पीएमसीएच में नशा विमुक्ति केंद्र खोला जायेगा. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने राज्य मुख्यालय को प्रपोजल भेजा है. इसके नोडल पदाधिकारी डॉ डीके झा को बनाया गया है. अस्पताल में इस केंद्र के लिए शुरुआत में दस बेड होंगे. अलग से इसके लिए मैन पावर भी नियुक्त करना है. फिलहाल मुख्यालय के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. आदेश आते ही अस्पताल में केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
धनबाद में नशा करने वाले अधिक
जिले में खासकर युवा तबका फिल्मी स्टाइल व फैशन आदि को कारण तेजी से अपने जीवन में नशा को अपना रहा है. हाल ही स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल के सर्वे में भी यह खुलासा हुआ था. अधिकांश युवा नशे के इतने आदि हो जाते हैं कि अक्सर घर वालों को साथ लड़ाई-झगड़ा, पारिवारिक कलह की घटना सामने आती रहती है. दूसरी ओर धनबाद में सरकारी स्तर पर एक भी नशा विमुक्ति केंद्र नहीं है. इस कारण अधिकांश मरीजों को रांची सीआइपी या रिनपास (कांके रांची) जाना पड़ता है. पीएमसीएच में यह केंद्र खुल जाने के कारण ऐसे नशेड़ियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
प्रपोजल का किया जा रहा अध्ययन
‘‘पीएमसीएच में नशा विमुक्ति केंद्र खोलने की योजना है. फिलहाल इस प्रपोजल का अध्ययन किया जा रहा है. तमाम लंबित योजनाएं व प्लानिंग की जानकारी जुटा रहा हूं. व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश हो रही है. डॉ के विश्वास, प्रभारी अधीक्षक, पीएमसीएच.