किसानों के आने का इंतजार न करें, पंचायत स्तर पर जायें अधिकारी-कर्मी : डीसी
Advertisement
किसानों के लिए महत्वपूर्ण है फसल बीमा योजना
किसानों के आने का इंतजार न करें, पंचायत स्तर पर जायें अधिकारी-कर्मी : डीसी धनबाद : उपायुक्त ए डोड्डे ने कर्मचारियों को चेताया कि जो लोग काम में लापरवाही बरतेंगे उन्हें सस्पेंड करने में उनको देर नहीं लगेगी. उनकी नजर में सबसे पहले काम है, उसके बाद ही कुछ और. श्री डोड्डे बुधवार को ग्रामीण […]
धनबाद : उपायुक्त ए डोड्डे ने कर्मचारियों को चेताया कि जो लोग काम में लापरवाही बरतेंगे उन्हें सस्पेंड करने में उनको देर नहीं लगेगी. उनकी नजर में सबसे पहले काम है, उसके बाद ही कुछ और.
श्री डोड्डे बुधवार को ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है. इसका प्रचार-प्रसार करें. यह नहीं सोचे कि किसान आप तक पहुंचेंगे तभी आप बीमा करेंगे. बल्कि आप पंचायत स्तर पर जायें ताकि किसानों को लाभ मिल सके.
उन्होंने कहा कि प्रखंड के बाद पंचायत में भी इस योजना का प्रचार करें, मैं भी चलूंगा. कहीं कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. पिछली बार भी बीमा हुआ था. लेकिन एक महीने का समय बढ़ा दिया गया था. इस बार 31 जुलाई तक ही इसे करना है.
डीडीसी गणेश कुमार ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी समन्वय स्स्थापित करके इस योजना को सफल बनायें.
जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार मांझी ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार इस योजना के तहत हर तरह के नुकसान पर पैसे देगी. धान एवं मकई के लिए फसल बीमा होगा. धान के लिए प्रति एकड़ 413 रुपये देने हैं जबकि मकई के लिए 322 रुपये. बाकी की रकम सरकार देगी.
जिला सहकारिता पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार काफी सुविधा दे रही है. फसल लगाने से लेकर फसल कटने तक का रिस्क कवर कर रही है.
कार्यशाला में जिला योजना पदाधिकारी चंद्र भूषण तिवारी, नाबार्ड के डीजीएम एके गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. संचालन डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने किया.
इस मौके पर उपायुक्त ने वहां मौजूद लोगों को हरियाली की शपथ दिलायी. कला निकेतन की ओर से फसल बीमा योजना पर नाटक प्रस्तुत किया गया और अंत में प्रश्न-उत्तर का सेशन चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement