धनबाद : धनबाद थाना पुलिस ने जगजीवन नगर की सीएमपीएफ व सीबीआइ कॉलोनी के मध्य सोमवार की रात छापेमारी कर चार जुआरियों को हिरासत में लिया. उनके पास से करीब 18250 रुपये नकद और ताश की गड्डियां भी मिलीं. नेतृत्व इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे कर रहे थे. पुलिस को सीएमपीएफ कॉलोनी में जुआ अड्डा के संचालन की सूचना काफी पहले से थी. सोमवार की रात कार्रवाई की गयी. पकड़े गये पांच जुआरियों में मुख्य सरगना दयानंद गिरि भी शामिल है, जो सीएमपीएफ का कर्मचारी है. उसने कॉलोनी के एक मकान पर कब्जा कर रखा है.
यहां पूरे दिन जुआ चलता है और रात में देह व्यापार भी होता है. पुलिस के सामने दयानंद गिरि ने पत्नी की खराब तबीयत का बहाना बनाया तो उसे छोड़ दिया गया. अन्य हिरासत में ही हैं. हिरासत में लिये गये लोगों में नूतनडीह निवासी रौकी सिंह, मैरा पाड़ा निवासी रोहित सानी, पुलिस लाइट के निकट रहने वाला रमेश कुमार एवं डॉक्टर कॉलोनी निवासी सुदर्शन रजक शामिल हैं.