धनबाद : जुलाई में साप्ताहिक अवकाश के अलावा हड़ताल के कारण 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. नौ व 23 जुलाई को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं तीन, 10, 17, 24 व 31 जुलाई को रविवार है. इस कारण बैंक बंद रहेंगे. छह जुलाई को बैंकों में ईद का अवकाश घोषित है.
इसी प्रकार 12, 28 व 29 जुलाई को एसबीआइ के पांच एसोसिएट बैंकों में मर्जर के विरोध में हड़ताल रहेगी. हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शामिल है. वहीं 13 जुलाई को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर सभी बैंकों में देशव्यापी हड़ताल रहेगी. बैंकिंग रिफॉर्म व बढ़ते एनपीए के विरोध में यह हड़ताल आहूत की गयी है.