7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद हाफ मैराथन में फुल टाइम हंगामा

धनबाद : खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए स्टेयर्स नामक एनजीओ की ओर से रविवार को आयोजित धनबाद हाफ मैराथन अव्यवस्था की शिकार हो गयी. बड़ी संख्या में पहुंचे युवा अनियंत्रित हो गये. जम कर हंगामा तथा पुरस्कार वितरण स्थल पर तोड-फोड़ की. लिहाजा मैराथन विजेताओं की घोषणा नहीं हो पायी. अब वीडियो फुटेज […]

धनबाद : खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए स्टेयर्स नामक एनजीओ की ओर से रविवार को आयोजित धनबाद हाफ मैराथन अव्यवस्था की शिकार हो गयी. बड़ी संख्या में पहुंचे युवा अनियंत्रित हो गये. जम कर हंगामा तथा पुरस्कार वितरण स्थल पर तोड-फोड़ की. लिहाजा मैराथन विजेताओं की घोषणा नहीं हो पायी. अब वीडियो फुटेज के आधार पर विजेताओं की घोषणा होगी.

टी-शर्ट के लिए मारामारी : दौड़ नेहरू सामुदायिक केंद्र कोयला नगर से शुरू होनी थी. सुबह से ही युवक-युवतियों का दल जुटने लगा. अपेक्षा से ज्यादा धावक थे और उतनी टी-शर्ट नहीं थी. नंबर और टी-शर्ट के लिए मारामारी शुरू हो गयी. देर तक हंगामा होता रहा. किसी तरह स्थिति संभली.

बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी से हाफ मैराथन शुरू करने की घोषणा की. लोग दौड़ पड़े. लेकिन थोड़ी दूर जाकर कई बाइक और कई ऑटो पर सवार हो समापन स्थल गोल्फ मैदान पहुंच गये. बाद में दौड़ने वाले भी पहुंचे.

कई खिलाड़ियों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए गोल्फ मैदान में जम कर हंगामा किया. वहां लगी कुरसियों को तोड़ दिया, मंच तक को ध्वस्त कर दिया. उग्र भीड़ को देख कर आयोजक वहां से भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस टीम वहां पहुंची एवं स्थिति को संभाला. विजेता खिलाड़ियों के नाम तक की घोषणा नहीं हो पायी. हंगामा कर रहे खिलाड़ियों का कहना था कुछ प्रतिभागियों को गाड़ी से बैठा कर गोल्फ मैदान तक पहुंचा दिया गया. साथ ही नंबर व टी-शर्ट बंटवारे में भी पक्षपात हुआ.

प्रशासन ने सहयोग नहीं किया : आयोजक

आयोजन समिति के मयूर शेखर झा ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हाफ मैराथन के लिए लगभग चार हजार इंट्री हुई थी. लेकिन, आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिला पुलिस से भी सहयोग नहीं मिला. मात्र दो सिपाही की तैनाती थी. जबकि एक माह पूर्व ही सूचना दी गयी थी.

कहा कि भीड़ में अधिकांश प्रतिभागी अच्छे थे. 15-20 उपद्रवी तत्वों ने हंगामा मचाया. कहा कि इससे सीख ली गयी है. आज के विजेता खिलाड़ियों की घोषणा जल्द ही वीडियो फुटेज के आधार पर तीन विशेषज्ञ खिलाड़ी करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में स्टेयर्स के विनय, सौम्या साक्षी श्रीवास्तव, अभिजीत राज भी मौजूद थे. सभी ने यहां प्रतिभा खोज कार्यक्रम चलाने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें