टीम ने निदेशक व कमेटी के साथ की बैठक
धनबाद : आइआइटी के दावे के मद्देनजर आइएसएम का निरीक्षण करने पहुंची टीम ने रविवार से अपना काम शुरू कर दिया. इसी सिलसिले में रविवार को टीम ने निदेशक व समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद अलग-अलग मसलों पर संस्थान का प्रेजेटेंशन देखा.
टीम ने किया काम शुरू
दोपहर कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रेजेंटेशन हुआ. शाम को छात्रों के साथ इंटर एक्शन हुआ. इसके बाद समिति सदस्यों के साथ बैठक. शाम को ही छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.
प्रेजेटेंशन का फोकस
शैक्षणिक परिचय, शोध व विकास तथा औद्योगिक संबंध, अंतरराष्ट्रीय संबंध व पूर्व छात्रों की उपलब्धि, सेंट्रल लाइब्रेरी, प्रशासन व आधारभूत संसाधन
क्या होगा आज
सोमवार को टीम सुबह कैंपस एवं विभिन्न विभागों का जायजा लेगी. इसमें माइनिंग इंजीनियरिंग, जियोलॉजिकल म्यूजियम एंड अप्लाइड जियोलॉजी, अप्लाइड जियोफिजिक्स, फ्यूल एंड मिनरल इंजीनियरिंग, इन्वायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग शामिल हैं. सुबह 11 बजे फैकल्टी मेंबर्स के साथ बैठक होगी. दोपहर एक बजे तक टीम कोलकाता रवाना हो जायेगी.
टीम में शामिल : आइआइटी मुंबई के निदेशक प्रो अशोक मिश्र, आइआइटी बेंगलुरु के प्रो एचपी खेंचा, आगरा के निदेशक पीके कालरा, कानपुर के निदेशक नीरज मिश्र.