Advertisement
10वें जेबीसीसीआइ में शामिल होगी सिंगरेनी
धनबाद: केंद्र व तेलंगाना सरकार के संयुक्त स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) प्रबंधन ने यू-टर्न लेते हुए 10वें जेबीसीसीआइ में शामिल होने का फैसला लिया है. कंपनी के सीएमडी एन श्रीधर ने जेबीसीसीआइ में शामिल होने के लिए कोल इंडिया प्रबंधन को 14 जून को पत्र लिखा है. सूत्रों के मुताबिक पाचं केंद्रीय […]
धनबाद: केंद्र व तेलंगाना सरकार के संयुक्त स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) प्रबंधन ने यू-टर्न लेते हुए 10वें जेबीसीसीआइ में शामिल होने का फैसला लिया है. कंपनी के सीएमडी एन श्रीधर ने जेबीसीसीआइ में शामिल होने के लिए कोल इंडिया प्रबंधन को 14 जून को पत्र लिखा है. सूत्रों के मुताबिक पाचं केंद्रीय मजदूर संगठनों के संयुक्त मोरचा के दबाव में प्रबंधन ने यू-टर्न लिया है.
क्या है मामला : तेलंगाना राज्य की सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का मजदूर संगठन तेलंगाना बोग्गु घनी कार्मिक संगठन ने जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व की मांग करते हुए कोल मंत्रालय को पत्र लिखा. कोल मंत्रालय ने प्रतिनिधित्व देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कंपनी के सीएमडी ने कोल मंत्रालय को पत्र लिख कर कहा कि सिंगरेनी 10वें जेबीसीसीआइ में शामिल नहीं होगा. वह अपने स्तर से ही वेतन समझौता करेगा. इसके बाद पांचों केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन के इस निर्णय के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया.
प्रभात खबर के समाचार के बाद यू टर्न
जानकारी हो कि प्रभात खबर ने 30 मई के अंक में खबर छापा था कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड जेबीसीसीआइ में शामिल नहीं होगी. इस खबर को तेलगु में अनुवाद कराकर सीटू ने सिंगरेनी के मजदूरों के बीच 30 हजार प्रति बंटवाया. इसके बाद यूनियनों की संयुक्त मोरचा ने जेबीसीसीआइ में रहने के समर्थन में आंदोलन का ऐलान कर दिया. इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया. आैर पूर्व के फैसले पर यू-टर्न ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement