17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति भवन में हजारों की लूट

धनबाद : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के शांति भवन स्थित फिनोलिज इनवेस्टमेंट कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार सुबह सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट की. कंपनी के चपरासी को पिस्तौल दिखा कर बंधक बनाया और घटना को अंजाम दिया. उसकी जमकर पिटाई भी की. इस दौरान ऑफिस के कैश बॉक्स में रखे 37, 279 रुपये लूट ले गये. […]

धनबाद : बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के शांति भवन स्थित फिनोलिज इनवेस्टमेंट कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार सुबह सशस्त्र अपराधियों ने लूटपाट की. कंपनी के चपरासी को पिस्तौल दिखा कर बंधक बनाया और घटना को अंजाम दिया. उसकी जमकर पिटाई भी की. इस दौरान ऑफिस के कैश बॉक्स में रखे

37, 279 रुपये लूट ले गये. घटना की सूचना पाकर बैंकमोड़ इंस्पेक्टर परमेश्वर प्रसाद, भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व छानबीन की. बैंकमोड़ थाना मेंं मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है. लूटपाट की फुटेज क्रिमिनलों की तसवीर पूरी तरह सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

अॉफिस खुलते ही बोला धावा : पहले इनवेस्टमेंट प्वाइंट के नाम से चलने वाली कंपनी अभी फिनोलिज इनवेस्टमेंट कंपनी हो गयी है. शेयर ट्रेडिंग म्युचुअल फंडस् इनवेस्टमेंट, पैन कार्ड बनवाने, टैक्स कंसलटेशन आदि कार्य यहां होता है. अपराधियों को अंदेशा था कि यहां काफी रुपये हैं. इसलिए जैसे ही चपरासी माणिक पंडित सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर पहुंचा और साफ-सफाई के बाद सीसीटीवी ऑन किया,
उसे दो अपराधियों ने कब्जे में ले लिया. ऑफिस के अंदर घुस कर शटर गिरा दिया. चपरासी की पिटाई की तो उसने दराज दिखा दिया. वहां से अपराधियों ने रखे कुल 37,279 रुपये ले लिये फिर चपरासी को अंदर छोड़ बाहर से शटर गिरा दिया. फोन पर सूचना मिलने पर प्रोपराइटर समेत पुलिस भी पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें