धनबाद : कोल इंडिया ने माइनिंग संभाग के 59 सहायक प्रबंधकों ई-3 से ई-4 ग्रेड में पदोन्नत कर उप प्रबंधक बना दिया है. जबकि 11 डॉक्टरों विशेषज्ञ चिकित्सकों को ई-3 से ई-4 ग्रेड में पदोन्नत कर वरीय विशेषज्ञ में बना दिया गया है. इस संबंध में बुधवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक) विजय स्वरूप के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.
जिसमें बीसीसीएल के पांच सहायक प्रबंधक (माइनिंग) को उप प्रबंधक बनाया गया हैं. वहीं चार विशेषज्ञ को वरीय विशेषज्ञ में पदोन्नति की गयी है.