धनबाद : नगर निगम की ओर से होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का ठाकुरकुल्ही, धैया के लोगों ने कड़ा विरोध किया है. शनिवार को प्रगतिशील सर्वसमाज संघ के बैनर तले लोगों ने कहा कि नगर निगम का वर्तमान रूप अंगरेजी हुकूमत जैसा है. उद्देश्य नगर निगम को लोगों को सुविधा देना नहीं बल्कि भारी भरकम टैक्स के बोझ तले दबाकर शोषण करना है. मुहल्ले में पर्याप्त नालियां नहीं हैं, जहां हैं वह भी व्यवस्थित नहीं हैं.
कूड़ेदान की भी भारी कमी है. चारों ओर गंदगी का अंबार है. लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों ने सुविधा दो फिर टैक्स लो, सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं के नारे भी लगाये. नगर निगम की ओर से मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौके पर संयोजक अतुल आनंद झा आदि मौजूद थे.