17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोड नहीं ले पा रहा है ऊर्जा निगम

सरायढेला में लेना पड़ा शट डाउन आंखमिचौनी का खेल जारी धनबाद : सरायढ़ेला क्षेत्र में शनिवार की शाम को लोड बढ़ जाने के कारण तीन घंटे बिजली कटी रही. पीएमसीएच सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर गरम हो जाने के कारण वहां से ही शट डाउन लेना पड़ा. इधर मनईटांड़ क्षेत्र के मुकुंदा सब स्टेशन से […]

सरायढेला में लेना पड़ा शट डाउन आंखमिचौनी का खेल जारी

धनबाद : सरायढ़ेला क्षेत्र में शनिवार की शाम को लोड बढ़ जाने के कारण तीन घंटे बिजली कटी रही. पीएमसीएच सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर गरम हो जाने के कारण वहां से ही शट डाउन लेना पड़ा. इधर मनईटांड़ क्षेत्र के मुकुंदा सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली गुल रही.
अन्य हिस्से में भी बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे. मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े मुकुंदा फीडर में पेड़ों की डाल कटाई के कारण पांच घंटे बिजली गुल रही. इधर शहर के अन्य हिस्से में भी लोड बढ़ने के कारण बिजली की आवाजाही लगी रही. कहीं रुक-रुक कर बिजली आती थी तो कहीं लो वोल्टेज था. इधर डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि डीवीसी का उत्पादन अभी ठीक है. तीन हजार से अधिक मेगावाट का उत्पादन हो रहा है.
डीवीसी की ओर से कोई गड़बड़ी नहीं है.
शिवम कॉलोनी का ट्रांसफाॅर्मर जला : सरायढेला क्षेत्र की शिवम कॉलोनी का ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार को जल जाने के कारण वहां के लोग गरमी से परेशान हैं. वहां कल रात से ही अंधेरा है. लोगों ने शिकायत ऊर्जा विभाग के पदाधिकारियों से की. विभाग ने कल तक ट्रांसफॉर्मर चालू कर देने का आश्वासन दिया है.
ऊर्जा विभाग के कैंप में 48 नया कनेक्शन : ऊर्जा विभाग की ओर से शनिवार को डिवीजन कार्यालय में लगाये गये कैंप में 69 मामलों का निष्पादन किया गया. नया बाजार क्षेत्र के कुल 21 मामलों में 16 नया कनेक्शन दिया गया, जबकि पांच लोड बढ़ाने का मामला था. इधर हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम लाल पासवान ने बताया कि उनके यहां कुल 38 मामले आये जिसमें 32 नया कनेक्शन के थे, जबकि छह लोड बढ़ाने का था. सभी मामलों का निष्पादन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें