धनबाद : धनबाद पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन मंगलवार को जीपीएस बेस्ड प्रणाली से जुड़ जायेंगे. पीसीआर के 20 वाहनों के साथ-साथ टाइगर जवानों की बाइक को भी जीपीएस से जोड़ा गया है. मंगलवार से थाना के पेट्रोलिंग वाहनों में यह सुविधा शुरू हो रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यह जानकारी दी. राज्य का पहला जिला धनबाद होगा,
जहां पुलिस वाहन जीपीएस से लैस होंगे. एसएसपी ने बताया कि जीपीएस से गश्ती में निकले वाहन का लोकेशन स्पीड तथा कब कहां कितनी देर खड़ा रहा, का पूरा पता चलता रहेगा. वरीय पुलिस अधिकारी को जीपीएस से पूरी जानकारी मिलती रहेगी. पीसीआर वैन थाना के अधीन रहेगा. पीसीआर वैन शहर की परिधि में चलेगा. सभी वैन को क्षेत्र बांट दिया जायेगा जो संबंधित इलाके में भ्रमणशील रहेगा. किसी भी सूचना पर तत्काल पीसीआर वैन पहुंचेगा.