रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में विकास पर्व की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि विकास पर्व को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से जुट जायें. कहा कि धनबाद के कार्यकर्ता हमेशा हर चुनौती में सफल रहे हैं.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है. जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर रही है. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम में गैर राजनीतिक संगठन के सदस्यों को भी आमंत्रित करें. बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय झा ने किया. बैठक को अजय त्रिवेदी, राजकुमार अग्रवाल, सरिता श्रीवास्तव, महावीर पासवान, राम प्रसाद महतो, नितिन भट्ट, विष्णु त्रिपाठी, प्रिय रंजन, मोहन कुंभकार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, बबलू फरीदी, निर्मल प्रधान, रति रंजन गिरि, राजकुमार मंडल, संतलाल प्रमाणिक, प्रीतपाल सिंह अजमानी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.