14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास पर्व की तैयारी में जुटी भाजपा, 14 को कोयला नगर में होगी आम सभा

धनबाद: 14 जून को धनबाद में विकास पर्व के बहाने भाजपा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गयी है. बहुत दिनों के बाद पार्टी की ओर से यहां कोई बड़ी आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में दो केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में मोदी […]

धनबाद: 14 जून को धनबाद में विकास पर्व के बहाने भाजपा शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जुट गयी है. बहुत दिनों के बाद पार्टी की ओर से यहां कोई बड़ी आम सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस सभा में दो केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में मोदी सरकार की उपलब्धि बताने के लिए आयोजित आम सभा में पूरे जिले से भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही है. सभी विधायकों के अलावा मंडल अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों को टारगेट दिया गया है.

रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में विकास पर्व की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि विकास पर्व को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तन-मन से जुट जायें. कहा कि धनबाद के कार्यकर्ता हमेशा हर चुनौती में सफल रहे हैं.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है. जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर रही है. सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम में गैर राजनीतिक संगठन के सदस्यों को भी आमंत्रित करें. बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय झा ने किया. बैठक को अजय त्रिवेदी, राजकुमार अग्रवाल, सरिता श्रीवास्तव, महावीर पासवान, राम प्रसाद महतो, नितिन भट्ट, विष्णु त्रिपाठी, प्रिय रंजन, मोहन कुंभकार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, बबलू फरीदी, निर्मल प्रधान, रति रंजन गिरि, राजकुमार मंडल, संतलाल प्रमाणिक, प्रीतपाल सिंह अजमानी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

कोयला मंत्री बतायेंगे उपलब्धि : सांसद पीएन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 14 जून का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. पूरे धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बैनर-होर्डिंग्स लगाये जायेंगे. कहा कि कोयला राज्य मंत्री पीयूष गोयल, एचआरडी राज्य मंत्री रामा शंकर कटोरिया, भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुरेश पुजारी मुख्य रूप से सरकार की उपलब्धि बतायेंगे. साथ ही नेहरू कॉम्प्लेक्स में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें