धनबाद: समाहरणालय में बुधवार को समय पर नहीं पहुंचने वाले 39 कर्मचारियों की हाजिरी उप समाहर्ता (स्थापना) जगबंधु महथा ने काट दी. साढ़े दस बजे कर्मचारियों को आने का समय है, लेकिन कोई भी कर्मचारी समय पर नहीं आया था.
जो लोग दस से तीस मिनट देर से आये उनकी भी हाजिरी काट दी गयी. जैसे ही कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली उनलोगों ने झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले उप समाहर्ता से मुलाकात की. कहा कि ठंड और जाम की वजह से उनलोगों को देर हो गयी. उनलोगों ने यह भी कहा कि छुट्टियों के दिन जब भी उन्हें बुलाया जाता है, वे लोग आते हैं. इसके अलावा पांच बजे के बाद भी वे लोग कई दिनों तक काम करते हैं.
वैसे अगर वेतन काटना था ही तो उससे पहले उन्हें शो कॉज करना चाहिए था. श्री महथा ने कहा कि डीसी आयेंगे तो इस पर बात होगी. उन्होंने कहा कि तब तक शो कॉज का जवाब दें दें. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर्मचारी नेता राजकुमार सिंह, जंगली कुमार दास एवं तपन कुमार कर रहे थे.