17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 तक कक्षाएं बंद, मॉक टेस्ट चलेगा

धनबाद: बढ़ी ठंड को लेकर डीसी प्रशांत कुमार के आदेश पर डीइओ धर्मदेव राय ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. तीन दिनों (13-15 जनवरी) की बंदी के बाद स्कूल गुरुवार से खुलने वाले थे, लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही […]

धनबाद: बढ़ी ठंड को लेकर डीसी प्रशांत कुमार के आदेश पर डीइओ धर्मदेव राय ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

तीन दिनों (13-15 जनवरी) की बंदी के बाद स्कूल गुरुवार से खुलने वाले थे, लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रशासन ने फिर तीन दिन की बंदी बढ़ायी है. इस संबंध में प्रभात खबर ने विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो से बातचीत की. लगभग सभी स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद करने पर सहमति जतायी है. वैसे सीनियर कक्षाओं के मॉक टेस्ट जारी रहेंगे.

डीएवी कोयला नगर : पहली से आठवीं तक कक्षाएं बंद रहेंगी. नौवीं कक्षा का पीएसए, 10 व 12 वीं का मॉक टेस्ट होगा एवं 11वीं का भी कुछ टेस्ट लिया जायेगा.

धनबाद पब्लिक स्कूल (मुख्य शाखा) : आदेश की सूचना फोन पर मिली थी. जिला प्रशासन का जैसा आदेश है, उसका अनुपालन किया जायेगा.

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : कल बच्चे आयेंगे ही, लेकिन जल्दी छुट्टी कर देंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को छुट्टी रहेगी. आदेश का अनुपालन होगा.

डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ : गुरुवार को प्री आइसीएसइ परीक्षाएं सुबह दस बजे से होंगी. जबकि बाकी कक्षाओं को बंद कर दिया गया है.

कार्मल स्कूल, धनबाद : गुरुवार से स्कूल की कक्षाएं बंद रहेंगी. हालांकि 10 वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा होगी. 12 वीं की परीक्षा बुधवार को खत्म हो गयी.

दिल्ली पब्लिक स्कूल : 11 वीं की कक्षाएं, 10 वीं की प्री बोर्ड एवं 12 वीं कक्षा का प्रैक्टिकल दस बजे से होगा. जबकि बाकी कक्षाएं पूरी तरह स्थगित रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें