धनबाद: जिले के हजारों प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए पीएमसीएच खुशखबरी लेकर आया है. अप्रैल में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अनुबंध पर करीब एक दर्जन पदों के लिए करीब पांच सौ बंपर बहाली निकलने वाली है.
इसके लिए मुख्यालय ने अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को पत्र भेज कर किस विभाग में किस-किस पद व कितने स्टॉफ आदि की जरूरत है, इसकी जानकारी मांगी गयी है. बुधवार को पीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक के पास पत्र पहुंचा है. बहाली से लंबे समय से कर्मचारियों की कमी का दंश ङोल रहे अस्पताल प्रबंधन को भी राहत मिलेगी.
क्या होगी प्रक्रिया : पत्र के माध्यम से बताया गया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे झारखंड में अनुबंध की वैकेंसी को सेंट्रालाइजेशन कर दिया जायेगा. इसमें चार से पांच कंपनी को मुख्यालय मान्यता प्रदान करेगा. इन्हीं चार-पांच कंपनियों को मिला कर मुख्यालय स्तर से वैकेंसी निकाली जायेगी. पहले होता था कि विभागों में अलग-अलग जिलों में अपने स्तर से वैकेंसी निकाली जाती थी. इसमें किसी जिले के अकाउंटेंट को आठ हजार, तो किसी दूसरे जिले के अकाउंटेंट को बारह हजार रुपये मिलते थे. इससे एक ही काम के लिए सरकार अलग-अलग भुगतान करती थी. साथ ही कर्मचारियों के मन में भी असंतोष फैलता था.
पीएमसीएच की स्थिति है काफी खराब
फिलहाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मेडिकल कर्मियों की काफी कमी है. पांच सौ बेड वाले अस्पताल में मात्र 25 ए ग्रेड नर्स है. वहीं एलटी, ओटी असिस्टैंड, कक्ष पाल, फर्मासिस्ट, नर्स, रेडियोलॉजिस्ट सहित कई प्रमुख पदों पर कर्मी नहीं हैं. मरीजों की देख-रेख की पूरी जिम्मेदारी जीएनएम स्टूडेंट की होती है. दूसरी ओर, पीएमसीएच में एसएसएलएनटी अस्पताल के करीब 68 कर्मचारी पीएमसीएच में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस कारण पीएमसीएच चल रहा है. यदि मुख्यालय से अतिरिक्त मैन पावर अस्पताल व कॉलेज को मिले, तो एसएलएलएनटी अस्पताल के कर्मियों को भी वापस भेजा जा सकता है. इस तरह से एसएसएलएनटी अस्पताल के खुलने का मार्ग भी प्रशस्त हो जायेगा.