बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी और धीरे-धीरे पूरी दुकान को चपेट में ले लिया. लपटें इतनी तेज थीं कि पास की दुकानों में भी आग पहुंचने लगी. इधर घटना के बाद आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी. खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां आधा घंटा के अंदर पहुंच गयीं और आग को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी, रात करीब 12 बजे दमकल की एक और गाड़ी मौके पर पहुंच गयी.
प्रतिष्ठान के मालिक प्रमोद गोयल के अनुसार एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. दुकान के दोनों तल्ले में रखे कपड़े समेत अन्य सामान जल गये हैं. इधर, आग की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोग पहुंच गये और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश करते रहे.