धनसार : धनसार थाना अंतर्गत गांधीनगर निवासी गुड़िया देवी ने अपने पति, सास, भैसूर एवं दो ननदों पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया. रामचंद्र शर्मा की पुत्री गुड़िया देवी की शादी 28 जून 2012 को इछापुर उत्तरी चौबिस परगना पश्चिम बंगाल निवासी नकुलनंद शर्मा से हुई थी. गुड़िया ने बताया कि दहेज में नकद तीन लाख के अलावा सोने-चांदी का जेवरात के साथ घरेलू सामान भी दिये गये थे.
शादी के कुछ दिन बीतने के बाद पति नकुल नंद शर्मा, सास बसंती देवी, ननद सुनीता देवी एवं मनी देवी, भैसूर काशी नंद शर्मा दहेज में और दो लाख रुपया मांगने लगे. इस पर उसने आपत्ति जताई तो 23.11.12 को सभी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इस संबंध में धनसार थाना में कांड संख्या 53/16 धारा 498ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.