धनबाद: डीआरएम बीबी सिंह ने मंगलवार को साउथ साइड स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने मातहत अधिकारियों को 31 जनवरी तक स्टेशन का काम पूरा कराने का निर्देश दिया. प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर दो माह से बंद एस्केलेटर का काम 15 दिनों के भीतर शुरू कराने को कहा.
उन्होंने स्टेशन के पीछे सड़क मार्ग का जायजा लिया. बन रही सड़क के बगल बगल में पौधा रोपण व छायादार वृक्ष लगाने का निर्देश दिया.
छाई गद्दा को समतल कर कार पार्किग का काम शुरू करा देने को कहा. साउथ साइड स्टेशन के पास आरपीएफ पोस्ट भी खोला जायेगा, ताकि रेल संपत्ति की सुरक्षा हो सके. निरीक्षण में उनके साथ सीनियर डीइएन अभय कुमार, डीइएन स्पेशल केके पांडेय, कमांडेंट एचएम तिवारी, स्टेशन मास्टर व अन्य लोग मौजूद थे.