धनबाद: को-ऑपरेटिव बैंक की सभी 12 शाखाएं प्रभार पर चल रही है. तोपचांची ब्रांच में मात्र एक शाखा प्रबंधक थे. लेकिन पिछले दिनों ऋण माफी मामले में उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया. को-ऑपरेटिव बैंक का 250 करोड़ रुपया वर्किग कैपिटल है.
सभी शाखाओं में प्रतिदिन दस से बारह करोड़ का लेन-देन होता है. ब्रांच को कंप्यूटराइज के साथ कोर बैंकिंग से जोड़ दिया गया है. को-ऑपरेटिव बैंक का अपना एटीएम भी होगा. इस दिशा में भी बैंक काम कर रहा है.
कल से बकायेदारों पर होगी कार्रवाई : एमडी
एमडी मंजू विभावरी ने कहा कि बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है. 16 जनवरी से कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. रूट चार्ज बनाया जा रहा है. प्रत्येक दिन बैंक के एक अधिकारी की डय़ूटी लगायी गयी है. बकायेदार लोन दें या जेल जाने के लिए तैयार रहें. किसी भी हालत में बकायेदार को बख्शा नहीं जायेगा. कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्यालय को लिखा जायेगा.