धनबाद : पुलिस जब फ्लैट में घुसी तो बेडरूम में सेट मैक्स चैनल पर आइपीएल मैच चल रहा था. बुकी अमित बत्रा कुछ लिख रहा था. टीम ने मौके पर मिले दस्तावेजों को जब्त किया. साथ ही टीम के एक सदस्य ने अमित को उसके सरगना को स्पीकर ऑन कर फोन करने को कहा. इसके बाद अमित ने अपने सरगना को फोन लगाया और कहा भाई तुम यहां आओ. कुछ ही देर के लिए आओ. उधर से कहा गया कि क्या बात है बताओ और कुछ ही देर में फोन काट दिया गया. इसके बाद फिर पुलिस टीम के कहने पर अमित ने अपने सरगना को फोन लगाया और कहा कि भाई पांच मिनट के लिए आओ, बस अभी आओ. उधर से आवाज आयी ऐसे क्यों बात कर रहे हो. अभी नहीं आ सकता .
.. और फोन कट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने अमित व उसके सरगना के बीच की बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. पुलिस की टीम ने सभी दस्तावेजों को एक-एक कर जब्त कर लिया. पुलसकर्मियों ने फ्लैट के हर कमरे की तलाशी ली और हर कमरे की बिस्तर से लेकर अलमारी व अन्य मौजूद सामानों को खंगाला. इसके बाद पुलिस अमित को अपने साथ लेकर निकल गयी.
सूची में सैकड़ों लोगों के नाम
सूची में सैकड़ों लोगों के नाम हैं. हर मैच की सूची है और उसमें सट्टा लगाने वालों के नाम और सट्टा की रकम अंकित है. उसमें जोड़-घटाव किया गया है. पुलिस को जो सूची मिली है, उसमें झरिया के चंदन समेत दर्जन भर के नाम, चिरकुंडा, आसनसोल व रानीगंज के दर्जन भर कारोबारी के नाम हैं. धीरज, मोहित, राहुल, मुसब्बिर, गोल्डी, शरद, नौशाद, इशान, पवन, समेत धनबाद के कई रईसजादों के नाम हैं.
गली-गली में सट्टा, बच्चे से लेकर बड़े तक हो रहे बरबाद
धनबाद. जिले में गली-गली में आइपीएल का सट्टा चल रहा है. बच्चे से लेकर बड़े तक पैसे लगा रहे हैं. मैच के अलावा ऑन लाइन सट्टा भी चलता है, जिसमें ओवर, विकेट, रन, चौका, छक्का पर बाजी चलायी जाती है. कई बच्चे बड़ी रकम हारने के बाद घर से भाग गये हैं. हाल में एक बच्चा चाइल्ड लाइन को मिला था. सट्टा में पैसे लगाने वालों को सूद पर रकम दी जा रही है. कुछ कारोबारी खुद सट्टा लगाने के बजाय दूसरों को उत्प्रेरित करते हैं. सट्टा लगाने वालों को कारोबारी पैसे उपलब्ध कराते हैं. अभी सट्टा का रेट 10 से ऊपर चल रहा है.