7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अभ्यर्थियों के नाम-पते फर्जी

नेतरहाट व इंदिरा गांधी विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का मामला रंजीत सिंह बाघमारा (धनबाद) : नेतरहाट व इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फर्जी ढंग से प्रमाण पत्र बनवाये गये थे. जांच में इसका खुलासा हुआ है. बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू शुक्रवार को प्रमाण पत्र में दिये गये पते […]

नेतरहाट व इंदिरा गांधी विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का मामला
रंजीत सिंह
बाघमारा (धनबाद) : नेतरहाट व इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फर्जी ढंग से प्रमाण पत्र बनवाये गये थे. जांच में इसका खुलासा हुआ है. बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू शुक्रवार को प्रमाण पत्र में दिये गये पते पर गये, लेकिन वहां उन नामों के छात्र ही नहीं मिले. ऐसे 15 छात्र-छात्रा फर्जी मिले.
बीडीओ ने बाघमारा के कई मोहल्लों की खाक छान मारी, लेकिन एक भी छात्र का सत्यापन नहीं हो सका. बाघमारा में ऐसे लोग भी मिले, जिनका नाम अभिभावक के रूप में तो था, किंतु अभ्यर्थी उनसे संबंधित नहीं थे. सभी का पता बाघमारा, पोस्ट बाघमारा, थाना बाघमारा, जिला धनबाद लिखा हुआ है.
सक्रिय है रैकेट
दो वर्ष पूर्व भी बाघमारा प्रखंड से जुड़ा एक मामला सामने आया था. फर्जी पते पर नवोदय विद्यालय में नामांकन का मामला उजागर होने के बाद अधिकारी व कर्मी रेस हो गये थे. फर्जीवाड़े में शामिल कई लोग चिह्नित भी हुए थे, लेकिन पहुंच व पैसे के बल पर इनका कुछ नहीं हुआ. मामले की लीपापोती कर दी गयी. इस बार भी गिरोह अंचल कर्मियों की मिलीभगत से आवासीय, जाति प्रमाण पत्र बनाने में सफल रहा. कागजात बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया.
इनका फरजी प्रमाण पत्र बना और परीक्षा में सफल हुए
1. रोशन कुमार, पिता अरुण कुमार
2. पवन कुमार, पिता महेश प्रसाद सिंह
3. विवेक कुमार, पिता देवेंद्र सिंह
4. विवेक कुमार, पिता संतोष कुमार
5. सूरज कुमार, पिता योगेंद्र कुमार
6. मंयक राज, पिता सत्येंद्र कुमार
7. दीपक कुमार, पिता अरविंद कुमार
8. मंटू कुमार, पिता अरुण कुमार
9. श्रेयाश्री, पिता संजय कुमार
10. सृष्टि राज, पिता साधुषरण प्रसाद
11. श्री अपराजिता कुमारी, पिता अरविंद कुमार
12. प्रियंका कुमारी, पिता सुभाष यादव
13. सलोनी प्रिया, पिता अनिल कुमार
14. रिया राज, पिता सुनील कुमार सिंह
15. दीप्ति कुमारी, पिता रवींद्र कुमार सिंह
प्रमाण पत्र रद्द होंगे
अभ्यर्थी फर्जी हैं. सभी के आवासीय व जाति प्रमाण पत्र रद्द होंगे. जिला के माध्यम से संबंधित विद्यालय को जांच प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा.
गिरिजानंद किस्कू, बीडीओ, बाघमारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें