10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार कहता है, ऊपर से नीचे तक देते हैं घूस

नगर निगम. हंगामेदार रही बोर्ड की बैठक, कई पार्षदों ने लिया निशाने पर मेयर चंद्रशेखर को, बोले डीआरडीए सभागार में रविवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. हो-हंगामा के बीच नये होल्डिंग शुल्क सहित पिछले दो स्टैंडिंग कमेटी में लिये गये निर्णय को पारित कर दिया गया. कई पार्षदों ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल […]

नगर निगम. हंगामेदार रही बोर्ड की बैठक, कई पार्षदों ने लिया निशाने पर मेयर चंद्रशेखर को, बोले

डीआरडीए सभागार में रविवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही. हो-हंगामा के बीच नये होल्डिंग शुल्क सहित पिछले दो स्टैंडिंग कमेटी में लिये गये निर्णय को पारित कर दिया गया. कई पार्षदों ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को निशाने पर लिया.
धनबाद : पार्षद राकेश राम ने कहा कि एक माह पहले मटकुरिया के पास रोड बना और टूट गया. ठेकेदार को कहते हैं तो कहता है कि ऊपर से लेकर नीचे तक घूस देते हैं, जो करना है कर लो. अभियंता से भी शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्या पार्षद का कोई अधिकार नहीं है? ठेकेदार मनमानी करते हैं और इंजीनियरिंग सेल उसका सपोर्ट करता है. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. विधायक राज सिन्हा, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, अपर नगर आयुक्त विजय कु. गुप्ता, उप नगर आयुक्त अनिल कु. यादव, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा सहित पार्षद उपस्थित थे.
मेयर साहब, 11 महीने में सिर्फ घोषणाएं होतीं रहीं
पार्षद देवाशीष पासवान ने मेयर पर निशाना साधते हुए कहा : 11 माह बीत गये, एक भी काम धरातल पर नहीं उतरा. सिर्फ घोषणाएं होती रहीं. 11 माह में आम जनता को निगम ने क्या सुविधा दी? सिर्फ टेंडर पर टेंडर होता रहा. जो पहले से स्ट्रीट लाइट जल रही है वह भी बुझ गयी. धनबाद-पुटकी तक 75 प्रतिशत लाइट नहीं जलती. राशन कार्ड का मामला आज तक नहीं सुलझा. शौचालय का मामला भी लटका हुआ है. आखिर लोग टैक्स दे तो क्यों दें? जब तक हम सुविधा बहाल नहीं करेंगे, लोग कैसे टैक्स देंगे.
नगर निगम बोर्ड की बैठक में 11 महीने के काम-काज पर सवाल उठे. पार्षद अंकेश राज और निर्मल मुखर्जी के बीच तनातनी से मामला गरमा गया. झरिया की दो महिला पार्षद भी उलझ गयीं.
मेयर-पार्षद और पार्षद-पार्षद में नोक-झोंक से माहौल गरमाया
पार्षद अंकेशराज ने होल्डिंग शुल्क व स्टैंड पोस्ट का मामला उठाया. मेयर ने कहा कि बैठ जाइये. इस पर पार्षद ने कहा कि नहीं बैठेंगे, क्यों बैठें. सस्पेंड करना है तो कर दीजिए. कुछ पार्षदों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इसी बीच निर्मल मुखर्जी व अंकेश राज भिड़ गये. तू-तू, मैं-मैं से मामला आगे बढ़ने लगा. मारपीट की स्थिति उत्पन्न होने लगी. लेकिन पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.
अभियंता और सिटी मैनेजर
तोड़ते हैं कुरसी …
पार्षद निर्मल मुखर्जी ने कहा कि अभियंता व सिटी मैनेजर का क्या काम है, जवाब दें. सिर्फ ऑफिस में बैठकर कुरसी तोड़ने के लिए पचास से साठ हजार रुपया महीना दिया जाता है. दो माह में क्या-क्या काम किये हैं उसका जवाब दें.
100 होर्डिंग्स अवैध, कंपनियों से
ली जाती है रिश्वत
पार्षद निर्मल मुखर्जी ने पूछा कि नगर निगम क्षेत्र में कितने होर्डिंग्स लगे हैं, इसका जवाब दें. विज्ञापन निकाला जाता है कि अवैध होर्डिंग्स हटाये जायेंगे. इसके बाद पीछे से घूस ली जाती है. एक सौ होर्डिंग्स अवैध हैं. आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. आज तक एक भी होर्डिंग क्यों नहीं हटाया गया. इसके लिए जो दोषी हैं, उस पर कार्रवाई की जाये.
डीप बोरिंग के लिए 25 हजार निबंधन व एक हजार शुल्क
डीप बोरिंग के लिए कंपनियों को निगम से निबंधन कराना होगा. इसके लिए 25 हजार निबंधन शुल्क व एक हजार रुपया हाउस होल्डर देंगे. बिना अनुमति के डीप बोरिंग पर एक लाख रुपया व हाउस होल्डर से पांच हजार रुपया जुर्माना लिया जायेगा.
फ्लाइओवर का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है : राज सिन्हा
पार्षद ऊषा सिंह के ट्रैफिक जाम के सवाल पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि फ्लाइओवर का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है. निगम भी पहल कर रहा है. ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द निजात मिलेगी. बोरिंग पर एक लाख जुर्माना पर उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम सभी को पानी उपलब्ध नहीं कराता है, जुर्माना का प्रावधान नहीं होना चाहिए. जहां पाइप लाइन नहीं पहुंची है, वहां के लोग बोरिंग करायेंगे. जुर्माना जनहित में नहीं है.
हर माह खर्च का ब्योरा देगा निगम
मेयर ने कहा कि हर माह बोर्ड की बैठक में नगर निगम खर्च का ब्योरा देगा. कितनी योजनाएं पास हुई है और कितना का टेंडर हुअा है. एक-एक चीज का हिसाब निगम हर माह बोर्ड की बैठक में उपलब्ध करायेगा.
निगम के काम में बाधा डालने पर होगी एफआइआर
मेयर ने कहा कि कुछ वार्ड में निगम का काम रोकने का प्रयास किया जा रहा है. निगम के काम में बाधा डालनेवाले के खिलाफ एफआइआर होगी.
नया स्टैंड पोस्ट नहीं लगेगा : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि अब नया स्टैंड पोस्ट नहीं लगेगा. सरकार ने इस संबंध में गाइड लाइन जारी कर दी है. जहां पाइप लाइन नहीं पहुंच पायी है, वहां पाइप लाइन पहुंचायी जायेगी. एनजेएस कंपनी को सर्वे का काम दिया गया है. सिंदरी अंचल में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. अन्य अंचल में भी सर्वे किया जायेगा.
बोले पार्षद
छह नंबर में चापानल की मरम्मत नहीं होती, अभियंता नहीं सुनते : मौसमी कुमारी
वासेपुर में स्टैंड पोस्ट नहीं हटाया जाये : निसार आलम
करकेंद में क्यों नहीं बन रहा पार्क : सावित्री देवी
मछुआरों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल करे निगम : प्रियरंजन
गांधी नगर में निगम की जमीन का अतिक्रमण कर रहे लोग : ऊषा सिंह
11 माह में कितनी योजना पारित हुई, कितना टेंडर हुआ कितना खर्च हुआ हिसाब दे निगम : अशोक पाल
सरकारी जमीन पर रहनेवाले को भी मिले प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ : जय कुमार
वार्ड नंबर 40 का चुनाव रद्द हो गया, चुनाव कराया जाये या तदर्थ कमेटी बनायी जाये : शिव कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें