10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च आज

धनबाद : चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव तथा सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ धनबाद के पत्रकार 16 मई को कैंडल मार्च निकालेंगे. साथ ही 18 मई को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे. रविवार को धनबाद प्रेस क्लब में पत्रकारों की आपात बैठक संजीव झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चतरा […]

धनबाद : चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव तथा सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ धनबाद के पत्रकार 16 मई को कैंडल मार्च निकालेंगे. साथ ही 18 मई को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे. रविवार को धनबाद प्रेस क्लब में पत्रकारों की आपात बैठक संजीव झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चतरा एवं सीवान में पत्रकारों की हत्या की कड़ी निंदा की गयी. साथ ही दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार पत्रकारों को पूर्ण सुरक्षा दिलाये. इस तरह हमला होते रहे तो पत्रकारों के लिए काम करना मुश्किल हो जायेगा. साथ ही इस मामले में देश एवं प्रांत स्तर पर होने वाले आंदोलन में साथ देने का संकल्प लिया. सोमवार शाम रणधीर वर्मा चौक पर कैंडल मार्च निकालने तथा बुधवार को धरना देने तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रियेश सिन्हा, अभिषेक कुमार सिंह, मृत्युंजय पाठक, दिनेश पासवान, शैलेश रावल, राजेंद्र प्रसाद, जयदेव गुप्ता मनोज, रविकांत झा, अमित रंजन, नीरज अंबष्ट, मनोज शर्मा, दिलीप कुमार, राजकुमार, धीरज गुप्ता, गौतम डे, ज्योति राय, नवीन राय, राहुल सिंह, मोहन गोप, रवि मिश्र, चिंटू विश्वकर्मा, विपिन कुमार, प्रतीक पोपट, विजय कुमार, मनोज रवानी सहित कई पत्रकार मौजूद थे.

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आज उपायुक्त केएन झा को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंप कर चतरा एवं सीवान में पत्रकारों की हुई हत्या की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. साथ ही दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में श्रीकांत श्रीवास्तव, सुरेश महतो, अरविंद सिंह, किशोरी पासवान सहित कई पत्रकार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें