धनबाद : पीएमसीएच में शनिवार को भी एक नवजात के परिजन को इलाज के लिए इमरजेंसी से ओपीडी तक चक्कर लगाना पड़ा. चार घंटे तक परेशान होने के बाद परिजन नवजात को निजी अस्पताल ले गये. निरसा के नूतनडीह निवासी लीलू महतो के घर में शुक्रवार की देर रात 1.30 बजे बच्चा हुआ. इसके बाद बच्चा लगातार रोता ही रहा.
सुबह स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया, वहां से पीएमसीएच जाने की सलाह दी गयी. लीलू दोपहर 12 बजे नवजात को ले पीएमसीएच पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने ओपीडी में जाने की बात कही. ओपीडी पहुंचने पर बंद हो गया था. इसके बाद शाम को ओपीडी का परिजन इंतजार करते रहे. दोपहर तीन बजे नवजात की तबीयत गंभीर हो गयी तो उसे सरायढेला के एक निजी अस्पताल में भरती कराया.