यह जानकारी रीजनल ऑफिस के नोडल ऑफिसर प्रो. इंद्रजीत कुमार ने दी है. बताया कि संबंधित लिखित पक्ष शनिवार को विवि को उपलब्ध हो जायेगा. जांच कमेटी के अध्यक्ष एसके अग्रवाल के अनुसार कमेटी को संबंधित पक्ष का इंतजार है. आते ही उसे कुलपति को सौंप दिया जायेगा.
Advertisement
रीजनल सेंटर में दो और चश्मदीद गवाहों ने भेजा पक्ष, अभाविप ने सौंपा प्रतिवेदन
धनबाद. निधि आत्महत्या प्रकरण में विवि की जांच कमेटी के अाह्वान पर विवि के रीजनल ऑफिस में दो और स्टूडेंट्स ने चश्मदीद गवाह के रूप में अपनी लिखित बयान जमा किया. जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी एक बंद लिफाफा में घटना से संबंधित प्रतिवेदन दिया है, जिसमें आठ बिंदु पर जांच कमेटी का […]
धनबाद. निधि आत्महत्या प्रकरण में विवि की जांच कमेटी के अाह्वान पर विवि के रीजनल ऑफिस में दो और स्टूडेंट्स ने चश्मदीद गवाह के रूप में अपनी लिखित बयान जमा किया. जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी एक बंद लिफाफा में घटना से संबंधित प्रतिवेदन दिया है, जिसमें आठ बिंदु पर जांच कमेटी का ध्यान आकर्षित किया गया है.
अभाविप के प्रतिवेदन में क्या-क्या
निधि सिंह का निष्कासन एक महिला शिक्षिका द्वारा किया गया था, वह किस अधिकार से वहां मौजूद थीं.
कक्षा में मोबाइल ले जाना वर्जित था. फिर किसकी अनुमति से स्टूडेंट्स को परीक्षा में स्वीच ऑफ कर मोबाइल रखने की इजाजत दी गयी थी.
मोबाइल में स्टडी मैटेरियल का होना चोरी का प्रमाण है, इसे कैसे सिद्ध किया. जबकि छात्रों के मोबाइल में स्टडी मैटेरियल होना आम बात है.
वनस्पतिशास्त्र के सभी शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी पर सवाल उठता है.
निष्कासन के बाद निधि की मनोदशा ठीक नहीं थी, ऐसे में वह आत्महत्या के लिए छत पर जा रही थी. वैसी मानसिक स्थिति में उसके साथ अभद्र व्यवहार कर कॉलेज से बाहर जाने देने क्या आत्महत्या के लिए प्रेरित करना नहीं है.
छात्रा को निष्कासन के बाद बेइज्जत कर कॉलेज से बाहर करना कॉलेज के सीसी टीवी कैमरे में दर्ज है, उसकी फुटेज जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये.
निधि आत्महत्या प्रकरण में आंदोलन को रोकने के लिए प्राचार्य द्वारा असामाजिक तत्वों को बुला कर मारपीट करना क्या गुंडागर्दी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement