क्राइम. नावाडीह ब्लैक डायमंड इंकलेव परिसर में डकैती की घटना से दहशत, रो-रो कर बोली मनिका देवी
Advertisement
मुकदमा नहीं करेंगे, बाबू घर बेचवा दीजिए
क्राइम. नावाडीह ब्लैक डायमंड इंकलेव परिसर में डकैती की घटना से दहशत, रो-रो कर बोली मनिका देवी नावाडीह ब्लैक डायमंड इंकलेव परिसर में डकैती की घटना से लोग दहशत में है. दर्जन भर से ज्यादा डुप्लेक्स हैं. लेकिन अभी तीन लोग ही रह रहे हैं. कई में काम चल रहा है. चामू वैद्य की पत्नी […]
नावाडीह ब्लैक डायमंड इंकलेव परिसर में डकैती की घटना से लोग दहशत में है. दर्जन भर से ज्यादा डुप्लेक्स हैं. लेकिन अभी तीन लोग ही रह रहे हैं. कई में काम चल रहा है. चामू वैद्य की पत्नी मनिका देवी के चेहरे पर खैफ साफ देखा जा रहा था. डकैतों ने धमकी दी है कि घटना के बारे में पुलिस या किसी को नहीं बताना है. बताने पर वे लोग बेटे व पति को जान मार देंगे.
धनबाद : घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के समक्ष मनिका कुछ बोलने से कतरा रही थी. वह बार-बार रोने लगती थी. उसने कहा : लोग धमकी देकर गये हैं, केस करने से क्या होगा. जान रहेगा तो धन आ जायेगा. यह रहने वाली जगह नहीं है. घर बेचवा दीजिए. केंदुअा ही ठीक था. बेटे ने घर खरीदा, गृहप्रवेश कराया. हमलोग अकेले रहना नहीं चाहते थे.
बेटे ने कहा मां-पापा अपने नये घर में रहिए. पूजा हो गयी है. खाली रहने पर भूत आ जायेगा. छह-सात माह से वह रह रही है. बड़ा बेटा विदेश में रहता है. उसकी शादी हो चुकी है. पतोहू मैके में है. उसका सभी गहना व साड़ी क्रिमिनल ले गये. वह गिड़गिड़ा रही थी : छोड़ दीजिए बाबू. बेटा बाहर रहता है. हम पति-पत्नी को कौन देखेगा. मनिका को बेटे का दोस्त बार-बार समझा रहे थे.
अांटी डरिए नहीं. केस करना होगा. कुछ नहीं होगा. जो होना था हो गया. काफी आग्रह के बाद व पुलिस को अपना फर्द बयान दिया और हस्ताक्षर किया. बार-बार वह कहती कि बगल वाला ही डकैतों को बोल दिया. दोनों बेटा नौकरी करता है. घर में कोई नहीं है. हमलोग केंदुआ में ही ठीक थे.
मूलत: बिहार के बांका जिले के दौरेया थाना के सरवा गांव निवासी चामू वैद्य टैक्सी चलाते हैं. धनबाद स्टेशन से बोकारो टैक्सी चलती है. पहले केंदुआ में रहते थे. बेटा को पढ़ाया-लिखाया और नौकरी लग गयी. दोनों बेटा बाहर रहता है. चामू अभी भी टैक्सी चलाते हैं. टैक्सी अपनी रखी हुई है. पड़ोसी संजय केशरी भी भयभीत है. संजय का कहना है कि वह केस नहीं करायेगा. डकैत धमकी देकर गये थे, इसलिए वह पुलिस को सूचना नहीं दी.
घर में चाय बनाकर पी, वाटर बोतल ले गये : डकैतों ने मनिका को बंधक बनाने के बाद आराम से चाय बनाकर पी. फ्रीज से बोतलें निकाल पानी पिया और बोतल लेकर चलते बने. पड़ोसी संजय केशरी के घर डकैतों ने शौच किया.
पुलिस को पड़ोसी पर शक : डकैती की घटना में पुलिस को संजय केशरी पर शक है. पुलिस अधिकारी ने दो-दो बार संजय के घर पहुंच मामले की छानबीन की. संजय को पत्नी ने कब फोन किया. संजय कब आया, पुलिस को घटना की सूचना क्यों नहीं दी. किस दरवाजे से क्रिमिनल घुसे थे, किवाड़ कि छिटकनी टूटी है कि नहीं. किस गेट से क्रिमिनल निकले.
क्रिमिनल फोन क्यों नहीं ले गये. मोबाइल फोन घर में कहां रखा था. संजय के पास के मोबाइल व बातचीत का ब्योरा पुलिस जुटा रही है. पुलिस का दावा है कि संजय के घर से डकैत कुछ भी नहीं ले गये हैं. वे लोग डकैती का झूठा दावा कर रहे हैं. हलाकि पुलिस को संजय के खिलाफ कोई साक्ष्य नहींं मिला है. जबकि डकैत मनिका के मोबाइल का सिम निकाल कर ले गये हैं.
खौफजदा हैं मनिका देवी
केंदुआ से नावाडीह आयी है
बेटे ने कहा था घर खाली रहेगा तो भूत रहने लगेगा
मनिका के घर से लूटी गयी संपत्ति
सोने का झुमका छह जोड़ा, कनबाली दो जोड़ा, नथिया दो जोड़ा, छुछी 10 पीस, अंगूठी छह पीस, चेन तीन तोला, मंगल सूत्र दो तोला, टॉप्स-आधा तोला, कंगन चार तोला, अंगूठी छह पीस, पायल 15 सेट, कमरधनी दो केजी, चांदी के अन्य सामान दो केजी, 30 साड़ी व 15 हजार नगद कुल 25 लाख.
संजय के घर से लूटी गयी संपत्ति
चेन, पायल, अंगूठी , पायल, नकबेसर समेत अन्य सामान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement