धनबाद : लोकसभा टीवी का साहित्य पर केंद्रित कार्यक्रम ‘साहित्य दर्शन’ रविवार को हिंदी पत्रकार तथा उर्दू के नामचीन शायर देवेंद्र गौतम पर केंद्रित होगा. रविवार की शाम साढ़े सात बजे उक्त कार्यक्रम में श्री गौतम अपनी रचना यात्रा के विभिन्न पहुलओं पर प्रकाश डालेंगे. पिछले दिनों उनकी गजलों का संग्रह ‘आखरी मुकाम धुआं’ का विमोचन दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले में हुआ था. श्री गौतम तीन दशकों तक कोयलांचल में हिंदी पत्रकारिता करने के बाद इन दिनों दिल्ली में हैं.
देवेंद्र गौतम लोकसभा टीवी पर आज
धनबाद : लोकसभा टीवी का साहित्य पर केंद्रित कार्यक्रम ‘साहित्य दर्शन’ रविवार को हिंदी पत्रकार तथा उर्दू के नामचीन शायर देवेंद्र गौतम पर केंद्रित होगा. रविवार की शाम साढ़े सात बजे उक्त कार्यक्रम में श्री गौतम अपनी रचना यात्रा के विभिन्न पहुलओं पर प्रकाश डालेंगे. पिछले दिनों उनकी गजलों का संग्रह ‘आखरी मुकाम धुआं’ का […]
निगमकर्मी आंदोलनरत
धनबाद. नगर निगम के स्थायी कर्मचारियों ने शनिवार को झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडेरेशन के बैनर तले काला बिल्ला लगाकर विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है. अधिकारी कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं. प्रधान सहायक रवींद्र भगत के साथ दुर्व्यवहार की निंदा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement